- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मुरादाबाद
- Moradabad News: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई पिकअप, बेटी का लगन चढ़ाकर घर लौट रहे पिता समेत 9 लोग घायल
Moradabad News: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई पिकअप, बेटी का लगन चढ़ाकर घर लौट रहे पिता समेत 9 लोग घायल

जिला अस्पताल में भर्ती घायल व उनके मौजूद परिजन
मुरादाबाद। सामने चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से पिकअप टकरा गई। बेटी का लगन चढ़ाकर घर लौट रहे पिकअप सवार पिता समेत 9 लोग घायल हो गए हैं। घटना दलपतपुर-काशीपुर हाईवे पर मंगलवार रात एक बजे की बताई जा रही है। मूंढापांडे थाना पुलिस ने सभी घायलों को रात में ही लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। घायलों की हालत में सुधार होना बताया जा रहा है।
वहीं सामने चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में इनकी पिकअप टकरा गई थी। घायलों का कहना है कि ट्रैक्टर ट्राली चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, इसके चलते उनकी पिकअप टकराई थी। जिसमें वह सभी घायल हुए हैं। पिकअप को राजेंद्र सिंह चला रहे थे। घायलों में सोमपाल, छोटेलाल, हरकिशन सिंह, सूरज पाल, महेंद्र पाल, सतीश, होशियार, नरेश, रामेश्वर प्रताप सिंह बताई जा रहे हैं। इनमें नरेश और रामेश्वर प्रताप सिंह की हालत गंभीर होने से डॉक्टर ने इन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया है।