हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में भगदड़: बाराबंकी के श्रद्धालु की मौत, तीन महिलाएं घायल

हरिद्वार/बाराबंकी: रविवार को हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में दर्शन के दौरान मची भगदड़ ने एक धार्मिक यात्रा को मातम में बदल दिया। बाराबंकी जिले के बड्डूपुर थाना क्षेत्र के मौलाबाद गांव निवासी श्रद्धालु वकील सिंह की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

मौलाबाद से गया था श्रद्धालुओं का दल

जानकारी के अनुसार, 25 जुलाई को मौलाबाद गांव से करीब 20 श्रद्धालुओं का एक जत्था मनसा देवी मंदिर के दर्शन-पूजन के लिए हरिद्वार रवाना हुआ था। इस समूह में वकील सिंह अपनी पत्नी उर्मिला देवी के साथ शामिल थे।

यह भी पढ़े - कानपुर: मंगल भवन विवाद से सांसद–महापौर में तनातनी, मामला राष्ट्रीय नेतृत्व तक पहुंचा, संगठन पैचअप में जुटा

संकरे रास्ते पर मची अफरा-तफरी

रविवार को मंदिर में दर्शन के दौरान भीड़ अचानक बेकाबू हो गई। बताया गया कि मंदिर परिसर के एक संकरे मार्ग पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई थी। इसी दौरान किसी ने धक्का दे दिया, जिससे भगदड़ मच गई। वकील सिंह भीड़ में गिर पड़े और लोगों के पैरों तले दबकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घायल महिलाएं अस्पताल में भर्ती

हादसे में तीन महिलाएं — राधिका (पत्नी कन्हैया लाल), दुर्गावती (पत्नी आशीष चौहान), दोनों मौलाबाद निवासी, और फूलमती (पत्नी राम नेवल, निवासी धमरमऊ, थाना देवा) — गंभीर रूप से घायल हो गईं। सभी का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

गांव में पसरा मातम

मृतक की मौत की खबर जैसे ही मौलाबाद पहुंची, पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। वकील सिंह के घर चीख-पुकार मच गई। परिजन और गांववाले इस अप्रत्याशित हादसे से स्तब्ध हैं। श्रद्धालुओं की आस्था से भरी यात्रा एक दिल दहला देने वाले हादसे में तब्दील हो गई।

खबरें और भी हैं

Latest News

राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा
नई दिल्ली। टोल प्लाजा पर जाम, सर्वाइकल कैंसर, यूनेस्को धरोहर स्थलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी सहित विभिन्न मुद्दे शून्यकाल...
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : अनुराग ठाकुर बोले, हमें वंदे मातरम् से ‘एनर्जी’ मिलती है, जबकि कांग्रेस को इससे ‘एलर्जी’ होती है
‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ : दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 130 विदेशियों को किया डिपोर्ट
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : राजनाथ सिंह बोले, राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत हैं मां भारती की दो आंखें और दो किलकारियां
गोवा अग्निकांड : नाइट क्लब के मालिक भारत से फरार, जानें किस देश में ली शरण
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.