- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- विधायक खेल स्पर्धा: बांसडीह में खिलाड़ियों का जोश चरम पर
विधायक खेल स्पर्धा: बांसडीह में खिलाड़ियों का जोश चरम पर
Ballia News: युवा कल्याण विभाग की ओर से बांसडीह विधानसभा विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन मंगलवार को नारायनपुर गांव स्थित खेल मैदान में हुआ। प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल और एथलेटिक्स जैसी विभिन्न खेल विधाओं में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सीनियर बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ में रोशनी चौहान, जूनियर बालक वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में मुनेन्द्र चौहान और सब-जूनियर बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ में अभिषेक साहनी ने प्रथम स्थान हासिल किया। कबड्डी में सब-जूनियर बालिका तथा सीनियर वर्ग—दोनों में नारायनपुर की टीम विजेता बनी, जबकि सीनियर बालक वॉलीबॉल में मैरीटार की टीम ने खिताब जीता।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शील्ड, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख बेरूआरबारी चन्द्र भूषण सिंह भोला, बीडीओ शैलेश मुरारी, अभिजीत तिवारी बब्लू, दयाशंकर राजभर, राकेश गुप्ता और युवा कल्याण अधिकारी धनेश यादव सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के निर्णायकों में अभिषेक कुमार, सरोज यादव (व्यायाम प्रशिक्षक), यशराज और पंकज गुप्त शामिल रहे। आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी धनेश सिंह यादव, शरद कुमार यादव और राकेश कुमार सिंह ने अतिथियों व सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन मंटू साहनी ने किया।
