- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलरामपुर
- बलरामपुर में किशोरी की संदिग्ध मौत: शरीर पर चोट व जलने के निशान, मां ने लगाया हत्या का आरोप; चार हिर...
बलरामपुर में किशोरी की संदिग्ध मौत: शरीर पर चोट व जलने के निशान, मां ने लगाया हत्या का आरोप; चार हिरासत में
बलरामपुर। बलरामपुर के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के लालाडीह गांव में मंगलवार शाम एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान सलीमुन्निशा के रूप में हुई है, जो पड़ोसी के घर बेहोशी की हालत में मिली थी। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार, सलीमुन्निशा के पिता अन्नू उर्फ रफीक सऊदी अरब में रहते हैं। मंगलवार शाम करीब चार बजे गांव की एक महिला ने फोन पर बात कराने के बहाने सलीमुन्निशा को अपने घर बुलाया था। उस समय मां खेत में काम कर रही थीं, जबकि छोटी बेटी घर पर मौजूद थी। करीब आधे घंटे बाद सूचना मिली कि सलीमुन्निशा बेहोश हो गई है। मौके पर पहुंचने पर वह पड़ोसी के घर अचेत अवस्था में पाई गई।
परिजन उसे उतरौला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही विशाल पांडेय मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। उन्होंने राघवेंद्र प्रताप सिंह और दुर्गेश कुमार सिंह को मामले की गहन जांच के निर्देश दिए।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ जारी है।
