- Hindi News
- भारत
- Assam Violence: असम में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, कार्बी आंगलोंग के दो जिलों में इंटरनेट सेवा ठप
Assam Violence: असम में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, कार्बी आंगलोंग के दो जिलों में इंटरनेट सेवा ठप
कार्बी आंगलोंग। असम के पहाड़ी जिलों कार्बी आंगलोंग और पश्चिम कार्बी आंगलोंग में बेदखली के मुद्दे को लेकर तनाव एक बार फिर भड़क उठा। अशांत कार्बी आंगलोंग में प्रदर्शनकारियों के दो गुट आमने-सामने आ गए, जिसके बाद हिंसा फैल गई। इस संघर्ष में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 38 पुलिसकर्मियों सहित कुल 45 लोग घायल हुए हैं। हालात बिगड़ने के बाद असम सरकार ने सुरक्षा कारणों से दोनों जिलों में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।
स्थिति पर मुख्यमंत्री की कड़ी नजर
लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल
हिंसा उस समय भड़की जब बेदखली के समर्थन और विरोध में उतरे दो गुटों के बीच टकराव हो गया। विवाद बढ़ने पर पथराव और मारपीट शुरू हो गई। हालात काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए।
अफवाहों पर रोक के लिए इंटरनेट बंद
हिंसक घटनाओं के बाद अफवाहों के प्रसार और हालात के और बिगड़ने की आशंका को देखते हुए राज्य के गृह एवं राजनीतिक विभाग ने तत्काल प्रभाव से इंटरनेट सेवाएं बंद करने का आदेश जारी किया। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सोशल मीडिया के जरिए असामाजिक तत्व शांति भंग कर सकते हैं, इसलिए यह कदम उठाया गया है। यह आदेश अगली सूचना तक प्रभावी रहेगा।
क्या है विवाद की जड़?
बताया जा रहा है कि कार्बी आंगलोंग में अवैध कब्जों के खिलाफ चल रहे बेदखली अभियान को लेकर लंबे समय से असंतोष है। स्थानीय संगठनों और बाहरी समूहों के बीच इस मुद्दे पर टकराव जारी था, जो मंगलवार को हिंसक झड़प में बदल गया। प्रशासन ने स्थिति पर नजर रखते हुए शांति बहाल करने के प्रयास तेज कर दिए हैं।
