Moradabad News: अर्चना एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनें रद्द, बेगमपुरा एक्सप्रेस पठानकोट तक चलेगी, गाजीपुर से चलने वाली ट्रेन भी शामिल

मुरादाबाद। रेलवे में ढांचागत सुधार के चलते यात्रियों को सफर में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जम्मू स्टेशन के पुनर्विकास कार्य और यार्ड रीमॉडलिंग के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस कार्य के चलते 8 से 14 जनवरी के बीच मुरादाबाद रूट पर चलने वाली अर्चना एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

मुख्य विवरण

  • अर्चना एक्सप्रेस (12355): यह ट्रेन पटना से 7 और 11 जनवरी को नहीं चलेगी।
  • बेगमपुरा एक्सप्रेस (12237-38): यह ट्रेन 7 से 14 जनवरी तक जम्मू की बजाय पठानकोट तक ही चलेगी।
  • लोहित एक्सप्रेस (15652): जम्मू से गुवाहाटी जाने वाली यह ट्रेन 8 जनवरी को तीन घंटे की देरी से चलेगी।

प्रभावित ट्रेनों की सूची

cats987

यह भी पढ़े - Etawah News: 60 वर्षीय जीजा संग फरार हुई 35 साल की साली, पति ने रखा 10 हजार का इनाम

सीनियर डीसीएम का बयान

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि जम्मू स्टेशन के पुनर्विकास के तहत यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य किया जाएगा। इस दौरान आठ ट्रेनों को रद्द और तीन ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। यात्रियों को यात्रा की योजना बनाते समय इन बदलावों का ध्यान रखना चाहिए।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.