- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सोनभद्र
- Sonbhadra News: सोनभद्र में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, परिवार में छाया म...
Sonbhadra News: सोनभद्र में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, परिवार में छाया मातम

सोनभद्र : जिले के रामपुर बरकोनिया क्षेत्र में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां तालाब में नहाते समय दो सगी बहनों की डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम फैल गया है, वहीं परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं।
दोनों बच्चियां सोढा गांव निवासी विजेंद्र धांगर की बेटियां थीं, जो इन दिनों अपनी ननिहाल आई हुई थीं। बुधवार को दोपहर में वे घर से लगभग 150 मीटर दूर चीलमनवा बंधी की ओर नहाने चली गईं। जब देर तक वापस नहीं लौटीं तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की।
स्थानीय लोगों की मदद से काफी तलाश के बाद दोनों के शव तालाब से बरामद किए गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस हादसे के बाद सोढा गांव और ननिहाल दोनों स्थानों पर शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव का माहौल गमगीन हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।