- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: सेना अधिकारी से मारपीट का आरोप, दारोगा लाइन हाजिर
Lucknow News: सेना अधिकारी से मारपीट का आरोप, दारोगा लाइन हाजिर

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में तैनात एक दारोगा को भारतीय सेना के अधिकारी के साथ मारपीट के मामले में लाइन हाजिर कर दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) विश्वजीत श्रीवास्तव के निर्देश पर की गई। उन्होंने बुधवार को पुष्टि करते हुए बताया कि दारोगा को अगली सूचना तक लाइन हाजिर रखा गया है।
लेफ्टिनेंट कर्नल सुमन का आरोप है कि एक पुलिसकर्मी, जो गलत दिशा में वाहन चला रहा था, ने पहले गाली-गलौज की और जब उन्होंने अपनी कार की खिड़की खोली तो उस पुलिसकर्मी ने उन्हें थप्पड़ मार दिया।
उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा
281 (लापरवाही से वाहन चलाना),
125 (A) (दूसरों की जान को खतरे में डालना),
115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना),
352 (जानबूझकर अपमान करना)
के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
बाद में जांच में आरोपी की पहचान दारोगा विनय कुमार सरोज के रूप में हुई, जो संबंधित थाने में तैनात है।
सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्वी) ऋषभ रुनवाल ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है।
इधर, सेना ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। मध्य यूपी सब एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल सलिल सेठ ने स्टेशन कमांडर के साथ मिलकर लखनऊ के पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर से मुलाकात कर त्वरित और निष्पक्ष जांच की मांग की थी।
फिलहाल, आरोपी दारोगा पर विभागीय कार्रवाई जारी है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।