- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- हापुर
- Hapur News: हापुड़ में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, एक ही बाइक पर सवार पांच की मौत, चार मासूम भी श...
Hapur News: हापुड़ में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, एक ही बाइक पर सवार पांच की मौत, चार मासूम भी शामिल

हापुड़ : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। सभी एक ही बाइक पर सवार थे, जिनमें चार मासूम बच्चे भी शामिल थे। हादसा थाना हाफिजपुर क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर हुआ, जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार, सभी लोग गुलावठी के मिठ्ठेपुर गांव में स्थित एक बाग में स्वीमिंग करने गए थे। रात करीब 10:30 बजे जब वे वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी को निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया।
हाफिजपुर के एसएचओ आशीष पुंडीर ने आशंका जताई है कि बाइक चला रहे दानिश शराब के नशे में था, जिससे वह बाइक पर संतुलन नहीं रख सका। हालांकि, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं और घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है। इस हादसे के बाद मृतकों के घर में मातम पसरा है और पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।