- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: बलिया CMO के खिलाफ कर्मचारियों का विरोध, 3 जुलाई को धरना प्रदर्शन का ऐलान
Ballia News: बलिया CMO के खिलाफ कर्मचारियों का विरोध, 3 जुलाई को धरना प्रदर्शन का ऐलान

बलिया : मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) बलिया द्वारा किए गए नियमविरुद्ध स्थानांतरणों और कुछ स्वैच्छिक स्थानांतरणों को मनमाने ढंग से निरस्त किए जाने से नाराज स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने 3 जुलाई 2025 को CMO कार्यालय पर धरना देने का निर्णय लिया है। कर्मचारियों की मांग है कि सभी स्थानांतरणों को पूरी तरह से निरस्त किया जाए और कर्मचारियों का शोषण रोका जाए।
इससे पहले राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद भी इस मुद्दे पर समर्थन दे चुकी है, जिससे परिषद से जुड़े अन्य संगठनों का समर्थन स्वतः इस आंदोलन को प्राप्त हो गया है। यह मामला लगभग दो महीनों से चल रहा है और कर्मचारियों द्वारा कई बार CMO को लिखित और मौखिक रूप से ज्ञापन दिया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।
आरोप है कि CMO ने मनमाने तरीके से फैसले लेते हुए कई कर्मचारियों का आर्थिक शोषण किया है और करीब 15 कार्यकत्रियों के स्थानांतरण आदेश निरस्त कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं, कार्यालय में संगठनों के खिलाफ असम्मानजनक टिप्पणियां भी की जा रही हैं, जिनमें कहा गया कि "आगरा में तैनाती के दौरान मैंने कई ऐसे संगठन देखे हैं।"
ज्ञात हो कि मुख्य चिकित्साधिकारी की सेवानिवृत्ति में मात्र 6 माह शेष हैं, ऐसे में कर्मचारियों को आशंका है कि उनका मनमाना रवैया और भी बढ़ सकता है। यही कारण है कि पूरे स्वास्थ्य महकमे में नाराजगी और असंतोष का माहौल व्याप्त है।