Mirzapur News: मिर्जापुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौत, चालक फरार

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के ड्रॉमंडगंज थाना क्षेत्र में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक से गलत दिशा में आ रहे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के हनुमना निवासी रघुनंदन साकेत का बेटा रजनीश कुमार (20) अपने साथी बब्लू आदिवासी (21) के साथ किसी काम से मिर्जापुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भैसोड बलाय पहाड़ गांव आया था। लौटते समय दोनों गलत साइड से घाट उतरकर बाजार की ओर जा रहे थे। इस दौरान यादव ढाबा के पास सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़े - UP: बाढ़ प्रभावित इलाकों में फसलों के नुकसान का होगा आकलन

टक्कर लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी लालगंज भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है और फरार चालक की तलाश में जुट गई है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.