- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मेरठ
- Meerut News: प्रेम में अंधे दो बच्चों के पिता ने प्रेमिका के साथ खाया जहर, युवक की मौत, युवती का सनस...
Meerut News: प्रेम में अंधे दो बच्चों के पिता ने प्रेमिका के साथ खाया जहर, युवक की मौत, युवती का सनसनीखेज आरोप

मेरठ। यूपी के मेरठ जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेम प्रसंग के चलते दो बच्चों के पिता ने अपनी प्रेमिका के साथ जहर खा लिया। घटना में युवक की मौत हो गई, जबकि युवती की हालत गंभीर है और अस्पताल में भर्ती है। इस मामले में युवती और उसकी मां ने युवक पर जबरन जहर खिलाने का गंभीर आरोप लगाया है।
पत्नी ने की थी आत्महत्या की कोशिश
प्रेम संबंधों की भनक जब सचिन की पत्नी प्रीति को लगी, तो परिवार में तनाव बढ़ गया। करीब दस दिन पहले प्रीति ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की थी, लेकिन समय रहते उसे बचा लिया गया। इसके बाद उसने सचिन को चेतावनी दी थी कि अगर उसने युवती से रिश्ता नहीं तोड़ा, तो वह आत्महत्या कर लेगी।
डेयरी पर बुलाकर दी सल्फास की गोली
शुक्रवार शाम सचिन ने एक दोस्त के मोबाइल से कॉल कर युवती को डेयरी पर बुलाया। पुलिस को दिए गए युवती के बयान के मुताबिक, वहां पहुंचने पर सचिन ने पहले उसे जबरन सल्फास की गोली खिलाई और फिर खुद भी जहर खा लिया। दोनों की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें मवाना के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर मेरठ रेफर कर दिया गया।
सचिन को वेस्टर्न कचहरी रोड स्थित होप हॉस्पिटल और युवती को सुशीला जसवंत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार शाम करीब चार बजे सचिन की मौत हो गई। हैरानी की बात यह रही कि अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को युवक की मौत की सूचना नहीं दी और परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया।
पुलिस को मिला वीडियो बयान
हस्तिनापुर पुलिस को जब अस्पताल से युवक और युवती द्वारा जहर खाए जाने की सूचना मिली तो टीम अस्पताल पहुंची। युवती ने पुलिस को बयान देते हुए आरोप लगाया कि सचिन ने उसे जबरदस्ती बुलाया और सल्फास खिला दी। युवती के बयान का वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया है।
एसपी ने क्या कहा
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। युवक और युवती के जहर खाने की जानकारी अस्पताल प्रबंधन से मिली थी, लेकिन युवक की मृत्यु की जानकारी नहीं दी गई। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।