Ghosi Bypoll 2023: 'राजनीति की विषकन्या है ओम प्रकाश राजभर..', घोसी में जीत के बाद सपा विधायक का तीखा हमला

Ghosi By Election 2023: घोसी उपचुनाव में जीत के बाद सपा विधायक ओम प्रकाश सिंह ने सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि राजभर नहीं जानते कब क्या बोलना है.

Ghosi By Election Result 2023: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी (BJP) को करारी हार का सामना करना पड़ा है, सपा के सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) को 42 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है. जिसके बाद सपा विधायक ओम प्रकाश सिंह (Om Prakash Singh) ने सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर (OP Rajbhar) पर तीखा हमला किया है. सपा विधायक ने ओपी राजभर पर निशाना साधते हुए उन्हें राजनीति की विषकन्या तक बता डाला. 

घोसी में सपा के सुधाकर सिंह को 1,24,427 वोट मिले, जबकि दारा सिंह चौहान के खाते में 81,668 वोट आए. जिसके बाद सपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. घोसी में सपा और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर थी, जिसमें सपा ने बीजेपी को हरा दिया. सुधाकर सिंह की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा विधायक ओम प्रकाश सिंह ने घोसी की जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि ये समाजवादी पार्टी की जीत है. हमारे कार्यकर्ताओं की जीत है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में अखिलेश यादव खुद मैदान में उतरे और भाजपा को हार का सामना करना पड़ा. 

यह भी पढ़े - Ballia News: सावन में बलियावासियों को रेल मंत्रालय से बड़ी सौगात – अब सीधे होंगे अयोध्या, महाकाल और वैष्णो देवी के दर्शन

ओम प्रकाश राजभर राजनीति की विषकन्या

सपा विधायक ने एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए ओम प्रकाश राजभर पर निशाना साधा और कहा कि, "ओम प्रकाश राजभर राजनीति की विषकन्या हैं. उन्हें ये ही समझ नहीं आता है कि कब क्यो बोलना चाहिए, कभी मां की कसम खाएंगे, कभी किसी और की कसम खाएंगे. राजनीति में कसम खाने से काम नहीं चलता है. राजनीति रिश्ते निभाने से चलती है."

दरअसल घोसी में ओम प्रकाश राजभर ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. यही नहीं इस दौरान वो लगातार सपा पर निशाना साधते हुए नजर आए. उन्होंने दावा किया था कि वो अखिलेश यादव को सूद समेत लौटाकर सैफई वापस भेज देंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि घोसी में दारा सिंह चौहान की जीत सौ फीसद निश्चित है और सपा कहीं नजर भी नहीं आएगी, लेकिन जब नतीजे आए तो मामला एकदम उलट गया, जिसके बाद राजभर लगातार सपा के निशाने पर हैं. 

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात होनहार छात्रों ने बनाई मेरिट में जगह, मिला नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात होनहार छात्रों ने बनाई मेरिट में जगह, मिला नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र
बलिया। ‘हिन्दुस्तान ओलंपियाड’ के पिछले सत्र का परिणाम घोषित होने के बाद जिले की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने...
बलिया के 17 परिषदीय विद्यालय बने नवाचार के केन्द्र, खगोल प्रयोगशालाएं बनीं आकर्षण का केंद्र, मऊ से पहुंचे छात्र शैक्षिक भ्रमण पर
छात्रनेता देवेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि देने बलिया पहुंचे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रामाधीन सिंह, लोकतंत्र को लेकर कही प्रेरणादायक बात
Ballia News: सावन में बलियावासियों को रेल मंत्रालय से बड़ी सौगात – अब सीधे होंगे अयोध्या, महाकाल और वैष्णो देवी के दर्शन
Lakhimpur Kheri News: अज्ञात वाहन ने कांवड़ियों से भरी ट्रॉली को मारी टक्कर, 24 से अधिक घायल, 11 की हालत गंभीर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.