Mathura News: सात साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों का हमला, CCTV में कैद हुआ दिल दहला देने वाला दृश्य

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक भयावह घटना सामने आई है। तेहरा गांव में सात वर्षीय बच्ची पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पूरी वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

जानकारी के अनुसार, उमेश चौधरी की बेटी सृष्टि घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। खेलते-खेलते वह थोड़ी दूर चली गई, तभी अचानक आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। बच्ची घर की ओर भागी, लेकिन कुत्तों ने उसे जमीन पर गिराकर सिर और पैरों पर बुरी तरह काट डाला।

यह भी पढ़े - कानपुर: नौसिखिया महिला चालक की लापरवाही, ऑटो में भिड़ंत से दो की मौत–पांच घायल

बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद युवक लाठी-डंडों के साथ मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद कुत्तों को भगाया। हमले में बच्ची के सिर, हाथ और पैरों पर गहरे जख्म हो गए हैं। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।

पीड़ित पिता का कहना है कि गांव में आवारा कुत्तों का आतंक लंबे समय से है और इससे पहले भी कई बार राहगीरों, बच्चों व बुजुर्गों को निशाना बनाया जा चुका है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.