Mahoba News: शक्ति रैली में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित

Mahoba News: पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा मिशन शक्ति के दृष्टिगत निकाली गयी शक्ति रैली में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न स्कूल, कालेज के बच्चों को पुलिस कार्यालय में बुलाकर उनसे महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा एवं जागरूकता के दृष्टिगत चलाए जा रहे

महोबा। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा मिशन शक्ति के दृष्टिगत निकाली गयी शक्ति रैली में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न स्कूल, कालेज के बच्चों को पुलिस कार्यालय में बुलाकर उनसे महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा एवं जागरूकता के दृष्टिगत चलाए जा रहे!

यह भी पढ़े - Mahoba News: कलयुगी पिता ने बेटी को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

एसपी ने सभी को उज्ज्वल भविष्य की दी शुभकामनाएं

“मिशन शक्ति अभियान” के संबंध में वार्ता की गयी एवं सभी को शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे-शक्ति मोबाइल, महिला हेल्पडेस्क, महिला साइबर सेल, मातृत्व को सम्बल, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मातृ वंदना योजना आदि के साथ-साथ महिला अपराध से संबंधित धाराओं एवं उनकी प्रक्रिया, विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। उनके द्वारा शक्ति रैली में सहयोग प्रदान करने व नुक्कड/नाटक के माध्यम से आमजन को जागरुक करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा सभी को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी गयी ।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.