बलिया में रिटायर हुए लेखाधिकारी मारकण्डेय लाल को शिक्षक संघ ने दी भावभीनी विदाई

बलिया: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सटे शिक्षक भवन में सोमवार को एक भावुक क्षण देखने को मिला, जब वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक) मारकण्डेय लाल के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने की।

समारोह के दौरान शिक्षक संघ ने लेखाधिकारी को माला पहनाकर, बुके, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। भावुक माहौल में श्री मारकण्डेय लाल ने बलिया में अपने कार्यकाल को सबसे यादगार बताया। उन्होंने कहा, "मेरा हमेशा यह प्रयास रहा कि कार्यालय में कोई भी कार्य लंबित न रहे। मेरी इस कार्यशैली को शिक्षक संघ से भरपूर सहयोग मिला, जिसके लिए मैं आभारी हूं। इस सम्मान से मैं अभिभूत हूं। खासकर जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह का विशेष धन्यवाद, जिन्होंने पैर में फ्रैक्चर होने के बावजूद वॉकर के सहारे आकर इस पल को और भी खास बना दिया।"

यह भी पढ़े - लखनऊ एयरपोर्ट पर कोका-कोला कंपनी के अधिकारी की तबीयत अचानक बिगड़ी, हुई मौत, लगातार फ्लाइट कैंसिल होने से तनाव में बताए जा रहे थे

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा, "आपकी कार्यशैली अनुकरणीय रही है। आपने पूरी वित्त सेवा अवधि में निष्ठा और समयबद्धता के साथ कार्य किया। किसी भी आवश्यकता पर सिर्फ एक फोन कॉल से ही आपका सहयोग मिल जाता था। यह पहला अवसर है जब किसी लेखाधिकारी के सम्मान में ऐसा कार्यक्रम आयोजित हुआ है।"

कार्यक्रम को कई शिक्षक नेताओं ने संबोधित किया और श्री लाल को सफल सेवा निवृत्ति की बधाई देते हुए उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। वक्ताओं में शामिल रहे

वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अजय मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र गुप्ता, बेलहरी अध्यक्ष शशिकांत ओझा, करुणा निधि तिवारी, हरिश्वर प्रसाद, इम्तियाज अंसारी, ज्ञान प्रकाश सिंह, आशीष श्रीवास्तव, काशीनाथ पांडेय, गोपाल पांडेय, शंभुनाथ सिंह, अभिषेक पांडेय, शैलेंद्र यादव, मनियर अध्यक्ष अजय सिंह, संजय सिंह, दुबहर अध्यक्ष अजीत पांडेय, संतोष तिवारी, संजय दुबे, गड़वार अध्यक्ष अनिल पांडेय, कौशल सिंह, योगेंद्र बहादुर सिंह, सुनील सिंह, टुनटुन प्रसाद, सुशील कुमार, दुष्यंत सिंह और अशोक पांडेय। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता विजय कुमार सिंह ने किया।

खबरें और भी हैं

Latest News

UP : दूसरे दिन भी चला सत्यापन अभियान, दरगाह पर ठहरे लोगों के जांचे गए पहचान पत्र UP : दूसरे दिन भी चला सत्यापन अभियान, दरगाह पर ठहरे लोगों के जांचे गए पहचान पत्र
बदायूं। रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की तलाश को लेकर जिला प्रशासन का अभियान लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। सिटी...
नई दिल्ली : राष्ट्रपति मुर्मू ने दो वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म व हत्या के दोषी की दया याचिका ठुकराई
नई दिल्ली : मेमोरी चिप संकट और कमजोर रुपये से जनवरी से महंगे हो सकते हैं टीवी
मुरादाबाद : रविवार को फिर बिजली कटौती ने बढ़ाई परेशानी, कई इलाकों में घंटों गुल रही आपूर्ति
राजस्थान डिजीफेस्ट और टाई ग्लोबल हैकाथॉन में देशभर से नवाचार और युवाशक्ति का ऐतिहासिक संगम
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.