- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में रिटायर हुए लेखाधिकारी मारकण्डेय लाल को शिक्षक संघ ने दी भावभीनी विदाई
बलिया में रिटायर हुए लेखाधिकारी मारकण्डेय लाल को शिक्षक संघ ने दी भावभीनी विदाई
बलिया: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सटे शिक्षक भवन में सोमवार को एक भावुक क्षण देखने को मिला, जब वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक) मारकण्डेय लाल के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने की।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा, "आपकी कार्यशैली अनुकरणीय रही है। आपने पूरी वित्त सेवा अवधि में निष्ठा और समयबद्धता के साथ कार्य किया। किसी भी आवश्यकता पर सिर्फ एक फोन कॉल से ही आपका सहयोग मिल जाता था। यह पहला अवसर है जब किसी लेखाधिकारी के सम्मान में ऐसा कार्यक्रम आयोजित हुआ है।"
कार्यक्रम को कई शिक्षक नेताओं ने संबोधित किया और श्री लाल को सफल सेवा निवृत्ति की बधाई देते हुए उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। वक्ताओं में शामिल रहे
वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अजय मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र गुप्ता, बेलहरी अध्यक्ष शशिकांत ओझा, करुणा निधि तिवारी, हरिश्वर प्रसाद, इम्तियाज अंसारी, ज्ञान प्रकाश सिंह, आशीष श्रीवास्तव, काशीनाथ पांडेय, गोपाल पांडेय, शंभुनाथ सिंह, अभिषेक पांडेय, शैलेंद्र यादव, मनियर अध्यक्ष अजय सिंह, संजय सिंह, दुबहर अध्यक्ष अजीत पांडेय, संतोष तिवारी, संजय दुबे, गड़वार अध्यक्ष अनिल पांडेय, कौशल सिंह, योगेंद्र बहादुर सिंह, सुनील सिंह, टुनटुन प्रसाद, सुशील कुमार, दुष्यंत सिंह और अशोक पांडेय। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता विजय कुमार सिंह ने किया।
