- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- यूपी की अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई रफ्तार, जेवर एयरपोर्ट बनेगा नेट-जीरो विश्वस्तरीय हब
यूपी की अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई रफ्तार, जेवर एयरपोर्ट बनेगा नेट-जीरो विश्वस्तरीय हब
लखनऊ: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भारत का नेट-जीरो उत्सर्जन सिद्धांत पर आधारित अत्याधुनिक ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट होगा। इसमें स्विस इंजीनियरिंग और भारतीय आतिथ्य का अनोखा संयोजन देखने को मिलेगा। प्रारंभिक चरण में एयरपोर्ट की वार्षिक क्षमता 1.2 करोड़ यात्रियों की होगी, जो पश्चिमी यूपी के लिए आर्थिक गतिविधियों का बड़ा केंद्र बनेगा।
परियोजना प्रभावित परिवारों का रखा गया ख्याल
यीडा के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की पहल पर परियोजना प्रभावित परिवारों के हित में विशेष कार्यक्रम लागू किए गए हैं। पीपीपी मॉडल पर विकसित इस परियोजना में टाटा प्रोजेक्ट्स, इंडियन ऑयल और बर्ड ग्रुप सहित 30 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां सहभागी हैं। इन कंपनियों द्वारा 5,000 से अधिक रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिनमें न्यूनतम मजदूरी, पीएफ, ईएसआई और ग्रेच्युटी जैसे सभी सरकारी लाभ सुनिश्चित किए गए हैं।
रोजगार और कौशल विकास पर विशेष ध्यान
परियोजना प्रभावित परिवारों के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए बनाए गए ऑनलाइन करियर पोर्टल पर 180 से अधिक युवाओं का पंजीकरण हो चुका है। अब तक आयोजित तीन भर्ती शिविरों में 300 से अधिक युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से 24 युवाओं को ऑफर लेटर जारी किए गए हैं। कौशल विकास के लिए आईटीआई जेवर को आधुनिकीकृत किया गया है, जहां पैसेंजर हैंडलिंग, रैंप ऑपरेशन और एविएशन संबंधित कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। यहां प्रशिक्षित 28 युवाओं में से 24 को रोजगार मिल चुका है। लगभग 100 युवाओं को इंग्लिश व सॉफ्ट स्किल्स का प्रशिक्षण भी दिया गया है।
