- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- Bareilly : टीम इलेवन दिखाएगी रैन बसेरे की राह, खुले में सोने वालों को मिलेगी ठंड से राहत
Bareilly : टीम इलेवन दिखाएगी रैन बसेरे की राह, खुले में सोने वालों को मिलेगी ठंड से राहत
बरेली : सर्दी के दौरान सड़क किनारे खुले में रात बिताने वाले जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए नगर निगम ने एक नई पहल शुरू की है। इसके तहत ‘टीम इलेवन’ का गठन किया गया है, जो रात में शहर का भ्रमण कर ऐसे लोगों को चिह्नित करेगी और उन्हें सुरक्षित रैन बसेरों तक पहुँचाएगी। अधिकारियों के अनुसार यह अभियान अगले 10 दिनों में शुरू किया जाएगा।
इसी को देखते हुए स्वास्थ्य, पर्यावरण और अन्य विभागों के कर्मचारियों को मिलाकर 11 सदस्यों की टीम बनाई गई है। यह टीम रोजाना रात 10 बजे से 12 बजे तक प्रमुख चौराहों, सड़कों और अन्य इलाकों का भ्रमण करेगी। चिह्नित लोगों को रैन बसेरे तक पहुंचाना इनका मुख्य कार्य होगा। टीम के 11 सदस्यों में से प्रतिदिन 3 सदस्यों की अलग-अलग ड्यूटी लगाई गई है।
क्यों शुरू की गई यह पहल?
नगर आयुक्त ने बताया कि पिछले वर्ष निरीक्षण के दौरान नगर निगम कार्यालय के ठीक सामने सड़क पर एक युवक कपड़ा बिछाकर सोता मिला था। पूछताछ में पता चला कि उसे रैन बसेरे की जानकारी तक नहीं थी। इसी घटना ने अफसरों को यह समझाया कि जरूरतमंद लोगों तक रैन बसेरों की जानकारी और सुविधा पहुँचाना अत्यंत आवश्यक है।
यही कारण है कि टीम इलेवन बनाने का फैसला लिया गया, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड में खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर न हो।
नई पहल से उम्मीद है कि शहर में ठंड से होने वाले जोखिमों में काफी कमी आएगी और जरूरतमंदों को सुरक्षित आश्रय मिल सकेगा।
