Bareilly : टीम इलेवन दिखाएगी रैन बसेरे की राह, खुले में सोने वालों को मिलेगी ठंड से राहत

बरेली : सर्दी के दौरान सड़क किनारे खुले में रात बिताने वाले जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए नगर निगम ने एक नई पहल शुरू की है। इसके तहत ‘टीम इलेवन’ का गठन किया गया है, जो रात में शहर का भ्रमण कर ऐसे लोगों को चिह्नित करेगी और उन्हें सुरक्षित रैन बसेरों तक पहुँचाएगी। अधिकारियों के अनुसार यह अभियान अगले 10 दिनों में शुरू किया जाएगा।

नगर आयुक्त संजय कुमार मौर्य ने बताया कि शहर में वर्तमान में 11 स्थानों पर स्थायी और अस्थायी रैन बसेरे संचालित हो रहे हैं, इसके बावजूद पिछले वर्षों में निरीक्षण के दौरान कई लोग सड़क पर खुले में सोते मिले थे, जिससे ठंड के कारण उनकी जान को खतरा बना रहता है।

यह भी पढ़े - इटावा: सड़क पर गाड़ी रोककर कार्यकर्ताओं से मिले अखिलेश यादव, SIR के खिलाफ संघर्ष तेज करने के दिए निर्देश

इसी को देखते हुए स्वास्थ्य, पर्यावरण और अन्य विभागों के कर्मचारियों को मिलाकर 11 सदस्यों की टीम बनाई गई है। यह टीम रोजाना रात 10 बजे से 12 बजे तक प्रमुख चौराहों, सड़कों और अन्य इलाकों का भ्रमण करेगी। चिह्नित लोगों को रैन बसेरे तक पहुंचाना इनका मुख्य कार्य होगा। टीम के 11 सदस्यों में से प्रतिदिन 3 सदस्यों की अलग-अलग ड्यूटी लगाई गई है।

क्यों शुरू की गई यह पहल?

नगर आयुक्त ने बताया कि पिछले वर्ष निरीक्षण के दौरान नगर निगम कार्यालय के ठीक सामने सड़क पर एक युवक कपड़ा बिछाकर सोता मिला था। पूछताछ में पता चला कि उसे रैन बसेरे की जानकारी तक नहीं थी। इसी घटना ने अफसरों को यह समझाया कि जरूरतमंद लोगों तक रैन बसेरों की जानकारी और सुविधा पहुँचाना अत्यंत आवश्यक है।

यही कारण है कि टीम इलेवन बनाने का फैसला लिया गया, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड में खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर न हो।

नई पहल से उम्मीद है कि शहर में ठंड से होने वाले जोखिमों में काफी कमी आएगी और जरूरतमंदों को सुरक्षित आश्रय मिल सकेगा।

खबरें और भी हैं

Latest News

लखनऊ : सीएमओ कार्यालय की लापरवाही से जेम पोर्टल बंद, खरीद प्रक्रिया ठप, कई उपकरणों की खरीद अटकी लखनऊ : सीएमओ कार्यालय की लापरवाही से जेम पोर्टल बंद, खरीद प्रक्रिया ठप, कई उपकरणों की खरीद अटकी
लखनऊ : सीएमओ ऑफिस की लापरवाही का खामियाज़ा अब स्वास्थ्य विभाग को भुगतना पड़ रहा है। जेम पोर्टल पिछले चार...
लखनऊ : चाइनीज मांझे से युवक का गला कटा, राहगीरों ने समय रहते पहुंचाया अस्पताल, लगे सात टांके
अमेठी : साइबर ठगों ने सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी के खाते से उड़ाए 20 लाख रुपये, पुलिस जांच में जुटी
लखनऊ : विधानसभा और लोकसभा में कम मतदान करने वाले शहरी मतदाता अब एसआईआर फॉर्म भरने में भी पीछे, 9 लाख नाम कटने की आशंका
Bareilly : सरकारी स्कूलों में बच्चों की ड्रॉपआउट दर शून्य करने की तैयारी, विशेष निगरानी योजना लागू
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.