- Hindi News
- मनोरंजन
- सोनी सब के ‘गाथा शिव परिवार की–गणेश कार्तिकेय’ में सिंधुरासुर की भूमिका निभाते नजर आएंगे निर्भय वाधव...
सोनी सब के ‘गाथा शिव परिवार की–गणेश कार्तिकेय’ में सिंधुरासुर की भूमिका निभाते नजर आएंगे निर्भय वाधवा, बोले— “पहले ही सीन में भारी कवच का बोझ महसूस हुआ”
मुंबई, दिसंबर 2025 : सोनी सब का पौराणिक शो ‘गाथा शिव परिवार की– गणेश कार्तिकेय’ दर्शकों को शिव, पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की अनसुनी कहानियों की आध्यात्मिक दुनिया में ले जाता है। हर एपिसोड के साथ यह शो अपने ब्रह्मांड को और व्यापक करते हुए भावनात्मक यात्राओं, आध्यात्मिक उद्देश्य और धर्म-अधर्म के संघर्ष को संतुलित रूप में प्रस्तुत करता है।
किरदार पर बोलते हुए निर्भय वाधवा ने कहा
“जब मैंने सिंधुरासुर को पढ़ा, तो उसकी सबसे बड़ी खूबसूरती यही लगी कि उसकी कहानी शक्ति से नहीं, बल्कि दर्द से शुरू होती है। वह सिर्फ एक खलनायक नहीं है—वह उस अस्वीकार का प्रतीक है जिसे उसने जीवनभर झेला। मुझे अपने पहले दिन की शूटिंग याद है—भारी कवच पहने खड़ा था और निर्देशक ने धीरे से कहा, ‘उस बोझ को महसूस करो जिसे जीवन ने उससे छीन लिया।’ उसी पल मैंने उसे समझना शुरू किया। इस किरदार को निभाना सिर्फ शक्ति दिखाना नहीं है, बल्कि उस गहरे दर्द को महसूस करना है जो समय के साथ क्रोध और आतंक में बदल जाता है। यह मेरी अब तक की सबसे परतदार भूमिकाओं में से एक है, और मैं उत्साहित हूँ कि दर्शक देखेंगे कि उसकी एंट्री कहानी की लय को कैसे बदल देती है।”
‘गणेश कार्तिकेय’ देखें हर सोमवार से शनिवार रात 8:00 बजे, केवल सोनी सब पर।
