सोनी सब के ‘गाथा शिव परिवार की–गणेश कार्तिकेय’ में सिंधुरासुर की भूमिका निभाते नजर आएंगे निर्भय वाधवा, बोले— “पहले ही सीन में भारी कवच का बोझ महसूस हुआ”

मुंबई, दिसंबर 2025 : सोनी सब का पौराणिक शो ‘गाथा शिव परिवार की– गणेश कार्तिकेय’ दर्शकों को शिव, पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की अनसुनी कहानियों की आध्यात्मिक दुनिया में ले जाता है। हर एपिसोड के साथ यह शो अपने ब्रह्मांड को और व्यापक करते हुए भावनात्मक यात्राओं, आध्यात्मिक उद्देश्य और धर्म-अधर्म के संघर्ष को संतुलित रूप में प्रस्तुत करता है।

जैसे-जैसे गणेश–कार्तिकेय की कथा आगे बढ़ रही है, शो में एक नया और प्रभावशाली किरदार प्रवेश कर रहा है— सिंधुरासुर, जिसे निभा रहे हैं पौराणिक धारावाहिकों में दमदार भूमिकाओं के लिए मशहूर निर्भय वाधवा। सिंधुरासुर वह असुर है जिसकी किस्मत का धागा तुलसी (गीत जैन) से विवाह के शाप से जुड़ा है—एक ऐसा श्राप जो तुलसी और भगवान गणेश के बीच हुए श्राप–प्रतिशाप के परिणामस्वरूप जन्मा। अवांछित जन्म और प्रेमहीन जीवन ने उसे एक निर्दयी अत्याचारी बना दिया, जिसकी उपस्थिति कहानी में एक गहरी, नाटकीय परत जोड़ती है।

यह भी पढ़े - सोनी सब के पुष्पा इम्पॉसिबल में चिराग की भूमिका निभाने पर नितिन बाबू ने कहा “लीप के बाद पहले से स्थापित किरदार में कदम रखना तैयारी, अवलोकन और ढेर सारी गाइडेंस का मिश्रण था”

किरदार पर बोलते हुए निर्भय वाधवा ने कहा

“जब मैंने सिंधुरासुर को पढ़ा, तो उसकी सबसे बड़ी खूबसूरती यही लगी कि उसकी कहानी शक्ति से नहीं, बल्कि दर्द से शुरू होती है। वह सिर्फ एक खलनायक नहीं है—वह उस अस्वीकार का प्रतीक है जिसे उसने जीवनभर झेला। मुझे अपने पहले दिन की शूटिंग याद है—भारी कवच पहने खड़ा था और निर्देशक ने धीरे से कहा, ‘उस बोझ को महसूस करो जिसे जीवन ने उससे छीन लिया।’ उसी पल मैंने उसे समझना शुरू किया। इस किरदार को निभाना सिर्फ शक्ति दिखाना नहीं है, बल्कि उस गहरे दर्द को महसूस करना है जो समय के साथ क्रोध और आतंक में बदल जाता है। यह मेरी अब तक की सबसे परतदार भूमिकाओं में से एक है, और मैं उत्साहित हूँ कि दर्शक देखेंगे कि उसकी एंट्री कहानी की लय को कैसे बदल देती है।”

‘गणेश कार्तिकेय’ देखें हर सोमवार से शनिवार रात 8:00 बजे, केवल सोनी सब पर।

खबरें और भी हैं

Latest News

Bareilly : टीम इलेवन दिखाएगी रैन बसेरे की राह, खुले में सोने वालों को मिलेगी ठंड से राहत Bareilly : टीम इलेवन दिखाएगी रैन बसेरे की राह, खुले में सोने वालों को मिलेगी ठंड से राहत
बरेली : सर्दी के दौरान सड़क किनारे खुले में रात बिताने वाले जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए नगर...
मुख्यमंत्री आज करेंगे किसान पाठशाला का शुभारंभ, खेत में किसानों से सीधे करेंगे खेती की बात
प्रयागराज : लापता पुलिस अधिकारी के मामले में हाईकोर्ट ने जताई आपराधिक षड्यंत्र की आशंका, जांच पर उठाए गंभीर सवाल
एमबीबीएस की फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी कर रहा था डॉक्टर अभिनव सिंह, मां की मौत का बहाना बनाकर दिया इस्तीफा, ऐसे खुली पूरी पोल
सोनी सब के ‘गाथा शिव परिवार की–गणेश कार्तिकेय’ में सिंधुरासुर की भूमिका निभाते नजर आएंगे निर्भय वाधवा, बोले— “पहले ही सीन में भारी कवच का बोझ महसूस हुआ”
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.