एमबीबीएस की फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी कर रहा था डॉक्टर अभिनव सिंह, मां की मौत का बहाना बनाकर दिया इस्तीफा, ऐसे खुली पूरी पोल

झांसी : मेडिकल कॉलेज ललितपुर में पिछले तीन वर्षों से फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी कर रहे डॉक्टर अभिनव सिंह का खुलासा होने के बाद वह मां की मौत का बहाना बनाकर इस्तीफा देकर फरार हो गया। पूरा मामला उनकी बहन और बहनोई की डिग्री का दुरुपयोग करते हुए फर्जी फोटो लगाकर नौकरी करने से जुड़ा है। शिकायत के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मयंक शुक्ला ने बताया कि अमेरिका निवासी डॉ. सोनाली सिंह ने बुधवार को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उनके भाई अभिनव सिंह, ललितपुर के तालाबपुरा क्षेत्र के रहने वाले, उनके पति राजीव गुप्ता के नाम पर एमबीबीएस डिग्री लगाकर कार्डियोलॉजी विभाग में हृदय रोग विशेषज्ञ के रूप में नौकरी कर रहे थे।

यह भी पढ़े - Maharajganj News : फर्जी वीजा लेकर नेपाल जाने का प्रयास, भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत चयनित ‘डॉ. राजीव गुप्ता’ वर्ष 2022 में चिकित्सक के रूप में पदस्थ हुए थे। शिकायत मिलते ही आरोपी ने केवल दो पंक्तियों का इस्तीफा सौंपा कि उनकी माता का देहांत हो गया है, इसलिए वह नौकरी छोड़ रहे हैं—और फिर फरार हो गया।

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि अभिनव सिंह ने 2013 में आधार कार्ड पर अपनी फोटो बदलकर हेराफेरी की थी। जानकारी यह भी मिली है कि वह पहले आईआईटी रुड़की से बीटेक कर चुका है और आईआरएस में चयनित भी हुआ था, लेकिन किसी वजह से वहां से भागकर ललितपुर आ गया और फर्जी पहचान बनाकर नौकरी करने लगा।

कॉलेज प्रशासन अब इस मामले में पुलिस में FIR दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है। अब तक ‘डॉक्टर’ के रूप में ली गई तनख्वाह सहित सभी देय राशि की वसूली भी की जाएगी। एनएचएम को भी इस संबंध में शिकायत भेजी जा रही है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी इम्तियाज अहमद ने पुष्टि की कि मामला फर्जी फोटो और फर्जी पहचान के जरिए नौकरी पाने का है। सोनाली सिंह के अनुसार, उनका भाई अभिनव सिंह बहनोई राजीव गुप्ता की डिग्री का दुरुपयोग कर ‘डॉ. राजीव’ नाम से कार्यरत था।

फिलहाल आरोपी डॉक्टर इस्तीफा देकर फरार है और उसका कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस और जिला प्रशासन पूरे प्रकरण की गहराई से जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के सागर–खुरई क्षेत्र में संपत्ति विवाद के चलते बहन ने यह शिकायत की। सोनाली को यह भी आशंका थी कि भाई की हरकत से उनके पति की डिग्री पर भी खतरा आ सकता है।

घटना सामने आने के बाद मेडिकल विभाग और प्रशासन दोनों ही स्तरों पर जांच तेज कर दी गई है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Bareilly : टीम इलेवन दिखाएगी रैन बसेरे की राह, खुले में सोने वालों को मिलेगी ठंड से राहत Bareilly : टीम इलेवन दिखाएगी रैन बसेरे की राह, खुले में सोने वालों को मिलेगी ठंड से राहत
बरेली : सर्दी के दौरान सड़क किनारे खुले में रात बिताने वाले जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए नगर...
मुख्यमंत्री आज करेंगे किसान पाठशाला का शुभारंभ, खेत में किसानों से सीधे करेंगे खेती की बात
प्रयागराज : लापता पुलिस अधिकारी के मामले में हाईकोर्ट ने जताई आपराधिक षड्यंत्र की आशंका, जांच पर उठाए गंभीर सवाल
एमबीबीएस की फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी कर रहा था डॉक्टर अभिनव सिंह, मां की मौत का बहाना बनाकर दिया इस्तीफा, ऐसे खुली पूरी पोल
सोनी सब के ‘गाथा शिव परिवार की–गणेश कार्तिकेय’ में सिंधुरासुर की भूमिका निभाते नजर आएंगे निर्भय वाधवा, बोले— “पहले ही सीन में भारी कवच का बोझ महसूस हुआ”
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.