- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अमेठी
- अमेठी : साइबर ठगों ने सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी के खाते से उड़ाए 20 लाख रुपये, पुलिस जांच में जुटी
अमेठी : साइबर ठगों ने सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी के खाते से उड़ाए 20 लाख रुपये, पुलिस जांच में जुटी
अमेठी (शुकुल बाजार) : शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के पूरे बना मजरे बाहरपुर गांव में रहने वाले सेवानिवृत्त रेलवे गनमैन बृजमोहन के साथ साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। 31 अक्टूबर को रेलवे से रिटायर हुए बृजमोहन की पेंशन अभी तक जारी नहीं हुई थी, इसी बीच 8 दिसंबर की सुबह 10 बजे उन्हें एक कॉल आया।
इसके बाद ठगों ने 9 ट्रांजेक्शन के जरिए बृजमोहन के स्टेट बैंक खाते से कुल 19 लाख 28 हजार रुपये निकाल लिए। खाते से रकम गायब होने का पता लगते ही पीड़ित ने तत्काल थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने पीड़ित द्वारा बताए मोबाइल नंबर 7009986438 के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल की मदद ली जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल, लिंक या वेरिफिकेशन के नाम पर मांगी जाने वाली जानकारी से सतर्क रहें और किसी भी संवेदनशील दस्तावेज को साझा न करें।
