- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- Bareilly : सरकारी स्कूलों में बच्चों की ड्रॉपआउट दर शून्य करने की तैयारी, विशेष निगरानी योजना लागू
Bareilly : सरकारी स्कूलों में बच्चों की ड्रॉपआउट दर शून्य करने की तैयारी, विशेष निगरानी योजना लागू
बरेली : जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई बीच में छोड़ने वाले बच्चों की संख्या कम करने के लिए शिक्षा विभाग ने व्यापक योजना तैयार की है। इसके तहत कक्षा 5 से 11 तक के विद्यार्थियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, ताकि कोई भी बच्चा बीच में स्कूल न छोड़े।
एडी बेसिक डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि बेसिक और माध्यमिक दोनों ही विभागों के सभी स्कूलों में नए शिक्षा सत्र से ड्रॉपआउट दर को शून्य पर लाने का लक्ष्य रखा गया है। खासतौर पर 5वीं से 6वीं, 8वीं से 9वीं और 10वीं से 11वीं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की निरंतर निगरानी की जाएगी।
शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी छात्र या छात्रा बीच में पढ़ाई न छोड़े और हर बच्चा अगली कक्षा में पहुंचे।
उन्होंने कहा कि विभाग की प्राथमिकता शत-प्रतिशत नामांकन बनाए रखना है। इसके लिए सभी प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापकों को स्पष्ट गाइडलाइन जारी कर दी गई है और प्रत्येक संवेदनशील छात्र की व्यक्तिगत स्तर पर निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नई व्यवस्था से उम्मीद है कि जिलें के सरकारी विद्यालयों में ड्रॉपआउट दर में उल्लेखनीय कमी आएगी और अधिक बच्चे निरंतर शिक्षा से जुड़े रहेंगे।
