UP T20 League: प्रियम गर्ग की दमदार पारी, लखनऊ फॉल्कंस ने कानपुर सुपरस्टार्स को 13 रन से हराया

लखनऊ। इकाना स्टेडियम में खेले गए यूपी टी-20 लीग के रोमांचक मुकाबले में लखनऊ फॉल्कंस ने कानपुर सुपरस्टार्स को 13 रन से मात दी। इस जीत के साथ लखनऊ ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की, जबकि पिछले साल की उपविजेता कानपुर टीम को लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी।

टॉस जीतकर कानपुर ने लखनऊ को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। लखनऊ की शुरुआत आराध्य यादव और समर्थ सिंह ने की। समर्थ ने 27 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए। इसके बाद प्रियम गर्ग (69 रन) और मो. सैफ (45 रन) की साझेदारी ने टीम को मजबूत स्कोर की ओर बढ़ाया। लखनऊ ने निर्धारित ओवरों में 184 रन बनाए।

यह भी पढ़े - बाराबंकी में दर्दनाक सड़क हादसा : मोबाइल पर बात कर रहे युवक को रौंदा, शव को रातभर कुचलते रहे वाहन

जवाब में कानपुर की टीम ने अच्छी शुरुआत की और एक समय मात्र एक विकेट खोकर 92 रन बना लिए थे। हालांकि, आदर्श सिंह (81 रन, 10 चौके, 2 छक्के) को छोड़कर कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। सलामी बल्लेबाज यशु प्रधान ने 27 रन जोड़े, लेकिन बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे।

लखनऊ के लिए किशन कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके, जबकि विप्रज निगम और अक्षु बाजवा को एक-एक सफलता मिली। कानपुर की टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी और 13 रन से हार गई।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.