- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- बाराबंकी में दर्दनाक सड़क हादसा : मोबाइल पर बात कर रहे युवक को रौंदा, शव को रातभर कुचलते रहे वाहन
बाराबंकी में दर्दनाक सड़क हादसा : मोबाइल पर बात कर रहे युवक को रौंदा, शव को रातभर कुचलते रहे वाहन

बाराबंकी। लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। सड़क किनारे मोबाइल पर बात कर रहे एक युवक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद शव सड़क पर ही पड़ा रहा, जिस पर गुजरते वाहनों ने रातभर रौंदते हुए उसे पूरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया।
रिश्तेदार से मिलने आया था युवक
मृतक के परिवार में दो बेटे अली मोहम्मद, अली अहमद और छह माह की एक बेटी है।
हादसे में दो युवक घायल
वहीं गुरुवार शाम करीब 4 बजे लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर लोनीकटरा थाना क्षेत्र के मकनपुर मोड़ के पास बाइक हादसे में दो युवक घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बड़ेहा निवासी आकाश (22) सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान परीवां निवासी अखिल (19) की बाइक अनियंत्रित होकर उससे टकरा गई।
हादसे में दोनों युवक घायल हुए। मौके पर पहुंचे परिजनों ने आकाश को लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि अखिल का इलाज सीएचसी त्रिवेदीगंज में कर छुट्टी दे दी गई।