बलिया : रिटायर्ड फौजी के परिवार को बेहोश कर नकदी-जेवर लेकर फरार हुई ‘मौसी’

बलिया। चितबड़ागांव थाना क्षेत्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कारो गांव में सेना से सेवानिवृत्त एक जवान के घर पहुंची महिला ने खुद को रिश्ते में ‘मौसी’ बताकर पूरे परिवार को भरोसे में लिया और फिर नशीला पदार्थ सुंघाकर नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गई। घटना के बाद रिटायर्ड फौजी का पूरा परिवार करीब 24 घंटे तक बेहोश रहा।

कारो गांव निवासी गिरीश चंद्र उपाध्याय सेना से रिटायर होने के बाद अपनी पत्नी शोभा देवी और छोटे बेटे अभिनव चंद्र उपाध्याय के साथ गांव में ही रहते हैं। उनका बड़ा बेटा और बहू दूसरे जनपद में रहते हैं। बुधवार रात एक महिला उनके घर पहुंची और खुद को शोभा देवी की दूर की मौसी बताते हुए रिश्तेदारी जताने लगी। महिला ने कुंवारे अभिनव की शादी कराने का भी भरोसा दिलाया, जिससे परिवार के लोग उस पर पूरी तरह विश्वास कर बैठे और उसकी आवभगत करने लगे।

यह भी पढ़े - 69th National School Wrestling Championship : यूपी के हमजा ने चंडीगढ़ के जसकरन प्रीत सिंह को हराकर जीता स्वर्ण

परिवार से पूरी तरह घुलने-मिलने के बाद महिला ने सभी सदस्यों को किसी नशीले पदार्थ को सूंघा दिया। कुछ ही देर में गिरीश चंद्र उपाध्याय, उनकी पत्नी और बेटा बेहोश हो गए। इसके बाद महिला ने घर में रखे बक्सों और अलमारियों को खंगालते हुए लाखों रुपये के जेवरात और नकदी समेट ली और मौके से फरार हो गई।

गुरुवार देर शाम परिवार के सदस्यों को धीरे-धीरे होश आया, जिसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को आवाज दी। सूचना मिलते ही गांव में लोगों की भीड़ जुट गई। पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी पुलिस को देने की तैयारी शुरू की है। वहीं, इस मामले में थानाध्यक्ष दिनेश पाठक का कहना है कि फिलहाल उन्हें घटना की कोई सूचना नहीं मिली है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.