होली और रमजान के जुमा की नमाज को लेकर सीएम योगी की अपील का असर, बदला गया समय

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा होली और रमजान के दूसरे जुमा की नमाज के समय में तालमेल बनाने की अपील का असर देखने को मिला है। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने जुमा की नमाज के समय को आगे बढ़ाने का फैसला किया।

समन्वय की मिसाल बनी पहल

गुरुवार को पत्रकार वार्ता में मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा, "14 मार्च को होली का पर्व और रमजान का दूसरा जुमा एक ही दिन पड़ रहा है। इसे देखते हुए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एक एडवाइजरी जारी कर जुमा की नमाज का समय आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।"

यह भी पढ़े - Maharajganj News: महराजगंज में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर जश्न, गूंजे देशभक्ति के नारे

उन्होंने यह भी बताया कि, "हमने जब नमाज का समय बदला, तो हमारे हिंदू भाइयों ने भी कई जगहों पर होली के जुलूस के समय में बदलाव किया है। यही आपसी सौहार्द की पहचान है।"

मस्जिदों पर सुरक्षा बढ़ाई गई

उत्तर प्रदेश में होली के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ज्यादातर मस्जिद कमेटियों ने मस्जिदों को तिरपाल से ढकने का फैसला किया है।

राज्य के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के निर्देश पर मस्जिदों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।

संभल में विशेष सतर्कता

संभल जिले में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। संभल की जामा मस्जिद सहित दस मस्जिदों को पन्नी से ढका गया है। इसके अलावा, होली के चौपाई जुलूस के वहां से गुजरने के 24 घंटे बाद तक मस्जिदों को ढक कर रखा जाएगा।

जामा मस्जिद विवाद को देखते हुए वहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं, और मस्जिद के चारों ओर पुलिस का कड़ा पहरा तैनात किया गया है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.