- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी: केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने लखनऊ में 6 राज्यों के सीईओ और एसपीएनओ के साथ...
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी: केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने लखनऊ में 6 राज्यों के सीईओ और एसपीएनओ के साथ की रीजनल कांफ्रेंस
On

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सोमवार भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत योजना भवन में बड़ी बैठक आयोजित हुई। इस बैइक में 6 राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों एवं स्टेट पुलिस नोडल अधिकारी भी शामिल हुए। भारत निर्वाचन आयोग की टीम द्वारा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखण्ड तथा उड़ीसा के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों एवं स्टेट पुलिस नोडल अधिकारियों के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के सीईओ एवं एसपीएनओ के द्वारा हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 के अनुभव भी साझा किये गये।
भारत निर्वाचन आयोग की टीम में धर्मेंद्र शर्मा, और नितेश कुमार व्यास, वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त, मनोज कुमार साहू, उप चुनाव आयुक्त, डॉ. नीता वर्मा, महानिदेशक आईटी, पंकज श्रीवास्तव निदेशक व्यय और दीपाली मासिरकर निदेशक ईसीआई शामिल रहे। मुख्य निर्वाचन अधिकारियों और स्टेट पुलिस नोडल अधिकारियों में उत्तर प्रदेश से मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा, स्टेट पुलिस नोडल अधिकारी प्रशांत कुमार, मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम रंजन, स्टेट पुलिस नोडल अधिकारी अनुराग, छत्तीसगढ़ से मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहेब कांगले, स्टेट पुलिस नोडल अधिकारी ओम प्रकाश पाल, बिहार से मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास, स्टेट पुलिस नोडल अधिकारी जितेन्द्र सिंह गंगवार, झारखण्ड से मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार, स्टेट पुलिस नोडल अधिकारी ओमकार अमोल विणुकांत तथा उड़ीसा से मुख्य निर्वाचन अधिकारी निकुंज बी. धाय, स्टेट पुलिस नोडल अधिकारी संजय कुमार ने प्रतिभाग किया।
रीजनल कांफ्रेंस में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखण्ड तथा उड़ीसा के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों एवं स्टेट पुलिस नोडल अधिकारियों ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की योजना/तैयारियों के संबंध में विस्तृत प्रस्तुतियां दी एवं अपने राज्यों की कानून और व्यवस्था की स्थिति, मतदाता नामांकन प्रयासों, मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं (एएमएफ) और अन्य मतदान बुनियादी ढांचे की स्थिति, जनशक्ति की आवश्यकता और उपलब्धता के बारे में अवगत कराया गया।
मजबूत मतदाता सूची तैयारी करने के निर्देश
भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने सभी मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को एसएसआर (विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024) के दौरान एक स्वस्थ और समावेशी मतदाता सूची की तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, विशेष रूप से हितधारक भागीदारी (राजनीतिक दलों सहित) सुनिश्चित करना, विभिन्न रोल सूचकांकों में सुधार करना, पहली बार बनने वाले सभी पात्र मतदाताओं का नामांकन सुनिश्चित करना। मृत और डुप्लिकेट मतदाताओं को हटाना और विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी), थर्ड जेंडर, यौनकर्मियों, बेघर, पीडब्ल्यूडी और अन्य पहचाने गए कमजोर समूहों के नामांकन पर विशेष ध्यान केंद्रित करना। इसके अलावा व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाता, मतदान बढ़ाने की योजना, विभिन्न आईटी अनुप्रयोगों का अधिकतम उपयोग, चुनाव व्यय प्रबंधन, विभिन्न मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण पर भी समीक्षा बैठक में चर्चा की गई।
समन्वय स्थापित करते हुए बॉर्डर पर पूरी तरह से सतर्कता बरती जाय
बैठक में प्रदेशों के सीईओ एवं एसपीएनओ से कहा गया कि प्रदेशों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए बॉर्डर पर पूरी तरह से सतर्कता बरती जाय, जिससे आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के समय अनुकूल वातावरण बना रहे। एसपीएनओ को विशेष रूप से समय से पहल करने, प्रलोभन मुक्त और सुरक्षित मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने की सलाह दी गई। शांतिपूर्ण, सहभागी और समावेशी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सीईओ और एसपीएनओ को आगामी आम चुनाव के लिए हर संभव उपाय करने के लिए प्रेरित किया गया।
नोडल अधिकारियों नें भी दिया आश्वासन
इस मौके पर यूपी मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने रीजनल कान्फ्रेंस में आयी भारत निर्वाचन आयोग की टीम तथा अन्य प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों तथा स्टेट नोडल पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उनके द्वारा ईसीआई के अधिकारियों को आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष एवं पारदर्शी, निर्वाध रूप से सकुशल संपन्न कराने के लिए आश्वस्त किया गया। रीजनल कांफ्रेंस में ई्सीआई के अजय कुमार वर्मा, सचिव, प्रफुल्ल अवस्थी अनु सचिव, विभोर अग्रवाल, अनु सचिव और हेमन्त एएसओ सहित डॉ. एन. थिरूमाला नायक, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उड़ीसा, मिहिर प्रसाद मोहंती अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उड़ीसा और चन्द्र शेखर, निधि श्रीवास्तव एवंकुमार विनीत, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं
Ballia News : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, शव भी किया गायब
By Parakh Khabar
Latest News
03 Jul 2025 06:14:45
बलिया : मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) बलिया द्वारा किए गए नियमविरुद्ध स्थानांतरणों और कुछ स्वैच्छिक स्थानांतरणों को मनमाने ढंग से निरस्त...
स्पेशल स्टोरी
01 Jun 2025 09:23:11
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें लोग जंगली जानवरों जैसे शेर और...
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.