लखनऊ: कांग्रेस के खिलाफ पैदा हुई सपा, आज उसी की गोद में बैठ गई - दयाशंकर सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सपा और कांग्रेस के बीच सीटों की कलह को लेकर समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस के खिलाफ समाजवादी पार्टी पैदा हुई थी वही समाजवादी पार्टी आज कांग्रेस से समझौता कर रही है और 250 में से चार सीटों के लिए उसी कांग्रेस की गोंद में बैठ गयी है। समाजवादी पार्टी के लिए इससे बड़ी शर्मनाक बात नहीं हो सकती।

दयाशंकर सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के जमाने में समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश में आधा दर्जन से ज्यादा सीटें जीता करती थी। लेकिन आज ये हाल हो गया है कि कांग्रेस के चक्कर में समाजवादी पार्टी दो-तीन सीटों में सिमट जा रही है। ऐसे में मुलायम सिंह यादव की आत्मा को भी दुःख हो रहा होगा। 

यह भी पढ़े - प्यार में अंधी पत्नी ने प्रेमी संग मर्चेंट नेवी पति की हत्या, शव के टुकड़े ड्रम में भरकर सीमेंट से किया सील

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.