- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- लखनऊ: प्रो. महादेव भारतीय फार्मेसी शिक्षा के जनक
लखनऊ: प्रो. महादेव भारतीय फार्मेसी शिक्षा के जनक
On
लखनऊ। नेशनल फार्मेसी एजुकेशन डे पूरे प्रदेश के फार्मासिस्टों ने मनाया। बुधवार को फामेर्सी शिक्षा के जनक प्रो. एमएल सराफ के जन्मदिन के अवसर पर पूरे प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थानों चिकित्सालय फामेर्सी संस्थानों उद्योगों में नेशनल फामेर्सी एजुकेशन डे मनाया गया। जिसमें फार्मासिस्ट फेडरेशन से जुड़े सभी संघों और फेडरेशन की यूथ विंग तथा वैज्ञानिक समिति, सेवानिवृत्त विंग द्वारा एक वेब संगोष्ठी आयोजित की गई। प्रो. सराफ के जीवन और उनके संघर्षों पर विस्तृत चर्चा में फेडरेशन द्वारा एमएल सराफ के बारे में लेखन और पोस्टर ईमेल पर आमंत्रित किए गए।
साथ ही स्टेट फामेर्सी काउंसिल उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन और फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि फामेर्सी काउंसिल आफ इंडिया द्वारा प्रो सराफ के जन्मदिन 6 मार्च को "नेशनल फामेर्सी एजुकेशन डे घोषित किया गया है। प्रो. सराफ ने भारत में फामेर्सी शिक्षा को प्रारंभ कर उसे बढ़ाने में महत्वपूर्ण और उल्लेखनीय योगदान दिया है। इसलिए आज उनके प्रयासों को याद करने का दिन है। लखनऊ में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी एमिटी यूनिवर्सिटी के साथ ही सेठ विशंभर नाथ फामेर्सी संस्थान, हाइजिया, गोयल, हिंद, आजाद, टीएमसी, सरोज सहित सभी फामेर्सी संस्थानों में फामेर्सी छात्रों द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता, डिबेट, सेमिनार सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
फेडरेशन के संयोजक और फीपो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के के सचान ने भारत में फामेर्सी शिक्षा की दिशा पर विस्तृत व्याख्यान देते हुए कहा कि भारत में फामेर्सी शिक्षा के साथ ही इंडियन फार्मास्यूटिकल एसोसिएशन के गठन में प्रोफेसर श्रॉफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जय सिंह सचान अध्यक्ष रिटायर विंग ने कहा कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में प्रो. श्रॉफ ने फामेर्सी को अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण मिशन के रूप में अपनाया।
1931 में ड्रग्स इंक्वायरी कमेटी की रिपोर्ट पेश की गई। श्रॉफ ने ड्रग्स इंक्वायरी कमेटी की रिपोर्ट की सिफारिशों को बहुत गंभीरता से लिया और इस विशाल देश में फार्मास्युटिकल उद्योग की उज्ज्वल संभावनाओं की कल्पना की। कार्यक्रम को मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेपी नायक, महामंत्री अशोक कुमार, सेवानिवृत्त विंग के प्रदेश अध्यक्ष जय सिंह सचान, ओपी सिंह सचिव, यूथ विंग के प्रदेश संरक्षक उपेंद्र यादव, संविदा संघ के अध्यक्ष प्रवीण, यूथ के प्रदेश अध्यक्ष आदेश ने संबोधित किया ।
खबरें और भी हैं
Ballia News: गंगा नदी में छोड़ी गई 2 लाख मछलियों की अंगुलिकाएं
By Parakh Khabar
श्रीनगर ब्लास्ट: नौगाम थाने में भीषण विस्फोट, 9 की मौत और 26 घायल
By Parakh Khabar
Latest News
15 Nov 2025 23:12:42
बलिया। नरही थाना क्षेत्र के उजियार गांव में बच्चों के बीच हुए विवाद ने शनिवार को बड़ा रूप ले लिया,...
स्पेशल स्टोरी
01 Jun 2025 09:23:11
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें लोग जंगली जानवरों जैसे शेर और...
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.
