Lucknow News: युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, आत्महत्या से पहले पी शराब और खाया नमकीन

लखनऊ (बीकेटी)। बीकेटी थाना क्षेत्र के टिकारी रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 21 वर्षीय गौरव रावत ने रेलवे पटरी किनारे बैठकर पहले शराब पी और नमकीन खाया, फिर चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय गौरव की बाइक पास में ही खड़ी मिली।

देवरी रुखारा गांव निवासी गौरव अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बुधवार रात उसका भाइयों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह नाराज होकर बाइक लेकर घर से निकल गया। परिवार वालों ने उसे कॉल करने की कोशिश की, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला।

यह भी पढ़े - Pilibhit News: ससुराल में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

गुरुवार सुबह टिकारी रेलवे फाटक पर गौरव का क्षत-विक्षत शव मिला। मौके पर शराब के खाली पाउच, नमकीन और ग्लास भी बरामद हुए। सुबह करीब 8:30 बजे उसने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। गौरव की अगले महीने शादी तय थी और घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं।

इंस्पेक्टर बीकेटी संजय कुमार सिंह के अनुसार, परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इसी दिन दूसरी घटना में, बाना रेलवे क्रॉसिंग स्थित इंटेश्वर हनुमान मंदिर के पास एक अज्ञात युवक (उम्र लगभग 25 वर्ष) का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर शिनाख्त कराने की अपील की है और स्थानीय लोगों की मदद से भी पहचान की कोशिश की जा रही है। दोनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.