Lucknow News: सेक्सोलॉजिस्ट क्लीनिक पर एफएसडीए की छापेमारी, 10 दवाओं के नमूने जांच के लिए भेजे

लखनऊ: यौन शक्ति बढ़ाने के नाम पर आयुर्वेदिक दवाओं में एलोपैथिक दवाओं और स्टेरॉयड की मिलावट की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने शहर के पांच सेक्सोलॉजिस्ट क्लीनिक पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने 10 दवाओं के नमूने परीक्षण के लिए एकत्र कर उन्हें राजकीय प्रयोगशाला, मेरठ भेज दिया। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एफएसडीए को आईजीआरएस के माध्यम से 18 फरवरी को शिकायत मिली थी कि शहर के कुछ प्रमुख सेक्सोलॉजिस्ट स्वनिर्मित आयुर्वेदिक औषधियों में एलोपैथिक दवाओं और घातक स्टेरॉयड का इस्तेमाल कर रहे हैं। सहायक आयुक्त ब्रजेश कुमार के निर्देश पर औषधि निरीक्षक लखनऊ संदेश मौर्य, नीलेश कुमार शर्मा, सीतापुर की अनीता कुरील, हरदोई की स्वागिता घोष, उन्नाव के अशोक कुमार और रायबरेली के शिवेंद्र प्रताप सिंह की संयुक्त टीम ने हजरतगंज, एपीसेन रोड चारबाग स्थित डॉ. एसके जैन, डॉ. एके जैन, हुसैनगंज चौराहा, बांसमंडी स्थित डॉ. पीके जैन, हुसैनगंज चौराहा लालकुंआ रोड स्थित राणा डिस्पेंसरी और चारबाग पानदरीबा स्थित डॉ. ताज क्लीनिक में छापेमारी की।

यह भी पढ़े - Railway News: 14 मई से शुरू होगी छपरा-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और समय-सारणी

सहायक आयुक्त ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.