Lucknow News: अभियुक्तों में एक इलेक्ट्रेशियन ठाकुरगंज पुलिस ने चोरी के आभूषण व अन्य सामान भी किया बरामद

लखनऊ। थाना ठाकुरगंज व सर्विलांस टीम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मां पूर्वी देवी मंदिर व थाना क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की घटनाओं में शामिल चार शातिर चोर व नकबजनों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए माल की बरामदगी करते हुए घटना का किया गया सफल अनावरण ।

लखनऊ: थाना ठाकुरगंज व सर्विलांस टीम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मां पूर्वी देवी मंदिर व थाना क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की घटनाओं में शामिल चार शातिर चोर व नकबजनों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए माल की बरामदगी करते हुए घटना का किया गया सफल अनावरण । पूछताछ में अभियुक्त राजू उर्फ ननकन जो कि एक अभ्यस्त अपराधी है, इलेक्ट्रीशियन का काम करता है तथा अपने साथियों को भी इसी कार्य में सम्मिलित कर लेता है। विशेष अवसरों पर मंदिरों में तथा अन्य निजी कार्यक्रमों में लाईटिंग का काम करता है। इसी दौरान इनके द्वारा रेकी करते हुए स्थान चिन्हित करके मौका पाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिमी राहुल राज ठाकुरगंज पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र में घरों तथा मंदिरों से रुपये व जेवरात चोरी करने वाले अभियुक्त राजू उर्फ ननकन पुत्र स्व. दौलत अली निवासी भग्गड़वा बाजार थाना हुजूरपुर थाना बहराईच हालपता- किराये का मकान सलीम चेतना स्कूल के पीछे मल्लपुर थाना ठाकुरगंज उम्र करीब 40 वर्ष, रहमुद्दीन उर्फ रहमान पुत्र समशुद्दीन निवासीनानागंज ग्रन्ट झाला थाना कोतवाली देहात जिला हरदोई हालपता- पप्पू भईया का मकान रेलवे स्टेशन के पीछे बादशाहनगर थाना महानगर उम्र करीब 20 वर्ष , फैजुल हसन रिजवी उर्फ फैज पुत्र शमशुल हसन रिजवी निवासी मियांगंज कस्बा थाना खैराबाद सीतापुर हालपता- चालक पप्पू भईया रेलवे स्टेशन के पीछे बादशाहनगर थाना महानगर उम्र करीब 19 वर्ष व मनोज सोनी पुत्र बराती लाल निवासी-मल्लपुर आदर्श नगर चेतना स्कूल के पास थाना ठाकुरगंज उम्र 44 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी के रुपयों व चोरी में गया माल जो पूर्वी देवी मंदिर में 6 जुलाई को चोरी किया गया था व मंदिर में देवी देवताओं के छत्र व मुकुट व अन्य आभूषणों को बरामद किया गया है।

यह भी पढ़े - Lucknow News: HC ट्रेनिंग का साथी निकला ब्लैकमेलर, रिटायर्ड कर्नल की बेटी से व्हाट्सएप पर 1.40 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप

पहले मंदिरों-घरों में करता था सजावट, फिर करता थो चारी

 उपरोक्त घटनाओं में शामिल एक अन्य अभियुक्त मोईनुद्दीन पुत्र शमशुद्दीन निवासी नानागंज ग्रन्ट झाला थाना कोतवाली देहात जिला हरदोई उम्र करीब 24 वर्ष फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही है। थाना क्षेत्रान्तर्गत भिन्न भिन्न तिथियों में घरों तथा मंदिरों में घटित चोरी की घटनाओं के आधार पर क्रमश: 22 जून को वृन्दावन विहार कालोनी गली नंबर चार गौशाला रोड बालागंज में सिद्धनाथ महादेव मंदिर में अज्ञात लोगों के द्वारा मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी से रुपये चोरी कर लेने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। 24 जून को नारायण गार्डेन कालोनी बालागंज में बंद मकान का ताला तोड़कर घर से नगदी व जेवरात चोरी कर लेने के सम्बन्ध में पंजीकृत किया गया था ।

सात जुलाई को मां पूर्वी देवी मंदिर से आभूषण व रुपये चोरी कर लेने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।आठ जुलाई को डाक्टर्स रेजीडेन्स के पीछे आम्रपाली क्षेत्र में मकान का ताला तोड़कर मकान में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया गया था किन्तु आस पास के लोगों के जाग जाने के कारण चोर भाग गये थे । ठाकुरगंज पुलिस टीम के द्वारा उपरोक्त चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित माल व मुल्जिमान की तलाश की जा रही थी कि गुरुवा को मूसाबाग खण्डहर के पास थाना क्षेत्र ठाकुरगंज से मुखबिर की सूचना के आधार पर इन चारों को थाना क्षेत्र में मंदिरों तथा घरों से चोरी किये गये रुपयों तथा आभूषणों सहित गिरफ्तार किया गया है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: सावन में बलियावासियों को रेल मंत्रालय से बड़ी सौगात – अब सीधे होंगे अयोध्या, महाकाल और वैष्णो देवी के दर्शन Ballia News: सावन में बलियावासियों को रेल मंत्रालय से बड़ी सौगात – अब सीधे होंगे अयोध्या, महाकाल और वैष्णो देवी के दर्शन
बलिया। पवित्र सावन माह में बलिया जनपदवासियों को रेल यात्रा के क्षेत्र में एक साथ दो बड़ी सौगातें मिली हैं।...
Lakhimpur Kheri News: अज्ञात वाहन ने कांवड़ियों से भरी ट्रॉली को मारी टक्कर, 24 से अधिक घायल, 11 की हालत गंभीर
Barabanki News: हाईवे किनारे महिला सिपाही का झुलसा शव मिलने से सनसनी, अवैध संबंधों में हत्या की आशंका, आईजी बोले- जल्द होगा खुलासा
Ballia News : बलिया में पुलिस विभाग में फेरबदल, राकेश कुमार सिंह बने शहर कोतवाल, मूल चंद चौरसिया को बैरिया और अनिल सिंह को सहतवार की कमान
Ballia News: ABVP के विरोध के बाद प्रशासन का एक्शन, कोतवाल लाइन हाजिर – DM ने कहा, "सारे गिले-शिकवे दूर करें"
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.