- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: अभियुक्तों में एक इलेक्ट्रेशियन ठाकुरगंज पुलिस ने चोरी के आभूषण व अन्य सामान भी किया ब...
Lucknow News: अभियुक्तों में एक इलेक्ट्रेशियन ठाकुरगंज पुलिस ने चोरी के आभूषण व अन्य सामान भी किया बरामद

लखनऊ। थाना ठाकुरगंज व सर्विलांस टीम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मां पूर्वी देवी मंदिर व थाना क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की घटनाओं में शामिल चार शातिर चोर व नकबजनों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए माल की बरामदगी करते हुए घटना का किया गया सफल अनावरण ।
लखनऊ: थाना ठाकुरगंज व सर्विलांस टीम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मां पूर्वी देवी मंदिर व थाना क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की घटनाओं में शामिल चार शातिर चोर व नकबजनों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए माल की बरामदगी करते हुए घटना का किया गया सफल अनावरण । पूछताछ में अभियुक्त राजू उर्फ ननकन जो कि एक अभ्यस्त अपराधी है, इलेक्ट्रीशियन का काम करता है तथा अपने साथियों को भी इसी कार्य में सम्मिलित कर लेता है। विशेष अवसरों पर मंदिरों में तथा अन्य निजी कार्यक्रमों में लाईटिंग का काम करता है। इसी दौरान इनके द्वारा रेकी करते हुए स्थान चिन्हित करके मौका पाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।
पहले मंदिरों-घरों में करता था सजावट, फिर करता थो चारी
उपरोक्त घटनाओं में शामिल एक अन्य अभियुक्त मोईनुद्दीन पुत्र शमशुद्दीन निवासी नानागंज ग्रन्ट झाला थाना कोतवाली देहात जिला हरदोई उम्र करीब 24 वर्ष फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही है। थाना क्षेत्रान्तर्गत भिन्न भिन्न तिथियों में घरों तथा मंदिरों में घटित चोरी की घटनाओं के आधार पर क्रमश: 22 जून को वृन्दावन विहार कालोनी गली नंबर चार गौशाला रोड बालागंज में सिद्धनाथ महादेव मंदिर में अज्ञात लोगों के द्वारा मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी से रुपये चोरी कर लेने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। 24 जून को नारायण गार्डेन कालोनी बालागंज में बंद मकान का ताला तोड़कर घर से नगदी व जेवरात चोरी कर लेने के सम्बन्ध में पंजीकृत किया गया था ।
सात जुलाई को मां पूर्वी देवी मंदिर से आभूषण व रुपये चोरी कर लेने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।आठ जुलाई को डाक्टर्स रेजीडेन्स के पीछे आम्रपाली क्षेत्र में मकान का ताला तोड़कर मकान में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया गया था किन्तु आस पास के लोगों के जाग जाने के कारण चोर भाग गये थे । ठाकुरगंज पुलिस टीम के द्वारा उपरोक्त चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित माल व मुल्जिमान की तलाश की जा रही थी कि गुरुवा को मूसाबाग खण्डहर के पास थाना क्षेत्र ठाकुरगंज से मुखबिर की सूचना के आधार पर इन चारों को थाना क्षेत्र में मंदिरों तथा घरों से चोरी किये गये रुपयों तथा आभूषणों सहित गिरफ्तार किया गया है।