Lucknow News: डीजे की गूंज में दब गई चीखें, पति ने ईंट से सिर कुचलकर पत्नी की हत्या कर दी

लखनऊ (माल): राजधानी के माल थाना क्षेत्र स्थित पकरा बाजार गांव में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। गांव निवासी रवि ने तेज आवाज में डीजे बजाकर अपनी पत्नी सीमा (25) पर ईंट से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने डीजे की तेज धुन के बीच कुछ असामान्य आहट सुनी, तो अंदर जाकर देखा। वहां सीमा खून से लथपथ आंगन में पड़ी थी और तड़प रही थी। पड़ोसियों ने तुरंत उसे सीएचसी माल पहुंचाया, जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े - Ballia News : रसड़ा क्षेत्र में सड़क हादसों में तीन छात्राओं सहित पांच घायल

पहले से रची गई थी हत्या की साजिश

थाना प्रभारी नवाब खान ने बताया कि रवि और सीमा की शादी छह साल पहले हुई थी। दोनों चंडीगढ़ में रहकर मजदूरी करते थे और हाल ही में 24 जुलाई को गांव लौटे थे। रविवार सुबह करीब 8:30 बजे रवि ने घर में तेज डीजे बजाया और उसी दौरान सीमा के सिर पर ईंट से कई वार कर दिए। वारदात के वक्त उनकी चार साल की बेटी पलक बाहर खेल रही थी, जिससे वह बाल-बाल बच गई।

मौके से फरार, पुलिस कर रही तलाश

घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर नवाब अहमद और सहायक पुलिस आयुक्त विनीत सिंह मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं। जांच में सामने आया है कि रवि नशे का आदी था और दंपती के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे।

मृतका की बड़ी बेटी पायल (8) इस समय चंडीगढ़ में अपनी नानी के साथ रह रही है। मायके पक्ष को सूचना दे दी गई है और उनके पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।

गांव में इस वीभत्स हत्या को लेकर मातम पसरा हुआ है और लोग स्तब्ध हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पलक उस समय आंगन में होती, तो शायद वह भी इस हिंसा की शिकार बन जाती। पुलिस ने आरोपी रवि के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात होनहार छात्रों ने बनाई मेरिट में जगह, मिला नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात होनहार छात्रों ने बनाई मेरिट में जगह, मिला नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र
बलिया। ‘हिन्दुस्तान ओलंपियाड’ के पिछले सत्र का परिणाम घोषित होने के बाद जिले की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने...
बलिया के 17 परिषदीय विद्यालय बने नवाचार के केन्द्र, खगोल प्रयोगशालाएं बनीं आकर्षण का केंद्र, मऊ से पहुंचे छात्र शैक्षिक भ्रमण पर
छात्रनेता देवेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि देने बलिया पहुंचे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रामाधीन सिंह, लोकतंत्र को लेकर कही प्रेरणादायक बात
Ballia News: सावन में बलियावासियों को रेल मंत्रालय से बड़ी सौगात – अब सीधे होंगे अयोध्या, महाकाल और वैष्णो देवी के दर्शन
Lakhimpur Kheri News: अज्ञात वाहन ने कांवड़ियों से भरी ट्रॉली को मारी टक्कर, 24 से अधिक घायल, 11 की हालत गंभीर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.