- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: डीजे की गूंज में दब गई चीखें, पति ने ईंट से सिर कुचलकर पत्नी की हत्या कर दी
Lucknow News: डीजे की गूंज में दब गई चीखें, पति ने ईंट से सिर कुचलकर पत्नी की हत्या कर दी

लखनऊ (माल): राजधानी के माल थाना क्षेत्र स्थित पकरा बाजार गांव में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। गांव निवासी रवि ने तेज आवाज में डीजे बजाकर अपनी पत्नी सीमा (25) पर ईंट से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
पहले से रची गई थी हत्या की साजिश
थाना प्रभारी नवाब खान ने बताया कि रवि और सीमा की शादी छह साल पहले हुई थी। दोनों चंडीगढ़ में रहकर मजदूरी करते थे और हाल ही में 24 जुलाई को गांव लौटे थे। रविवार सुबह करीब 8:30 बजे रवि ने घर में तेज डीजे बजाया और उसी दौरान सीमा के सिर पर ईंट से कई वार कर दिए। वारदात के वक्त उनकी चार साल की बेटी पलक बाहर खेल रही थी, जिससे वह बाल-बाल बच गई।
मौके से फरार, पुलिस कर रही तलाश
घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर नवाब अहमद और सहायक पुलिस आयुक्त विनीत सिंह मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं। जांच में सामने आया है कि रवि नशे का आदी था और दंपती के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे।
मृतका की बड़ी बेटी पायल (8) इस समय चंडीगढ़ में अपनी नानी के साथ रह रही है। मायके पक्ष को सूचना दे दी गई है और उनके पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।
गांव में इस वीभत्स हत्या को लेकर मातम पसरा हुआ है और लोग स्तब्ध हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पलक उस समय आंगन में होती, तो शायद वह भी इस हिंसा की शिकार बन जाती। पुलिस ने आरोपी रवि के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।