- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: खाने में नमक ज्यादा होने पर पिता ने की आत्महत्या, दो अन्य ने भी लगाई फांसी
Lucknow News: खाने में नमक ज्यादा होने पर पिता ने की आत्महत्या, दो अन्य ने भी लगाई फांसी

लखनऊ। लखनऊ के वजीरगंज इलाके में खाने में नमक अधिक होने को लेकर बेटी से झगड़े के बाद एक मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, जानकीपुरम में कृषि विभाग के आउटसोर्स कर्मी और दुबग्गा में एक मजदूर ने भी फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।
जानकीपुरम: उन्नाव के सफीपुर निवासी अंकित सिंह चौहान (34) कृषि विभाग में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत थे और जानकीपुरम में किराए पर रहते थे। भाई अमित ने बताया कि होली पर अंकित गांव आए थे और रविवार को अकेले जानकीपुरम लौट गए। उनकी पत्नी शीलू और बेटा आकर्ष गांव में ही थे। अंकित नशे के आदी थे। बुधवार देर शाम तक जब वे कमरे से बाहर नहीं निकले तो पड़ोसियों ने जाकर देखा। अंकित दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटके मिले।
दुबग्गा: दुबग्गा के जेहटा स्थित घर में मजदूर अशोक (24) ने भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। भाई संतोष ने बताया कि अशोक बुधवार शाम काम से लौटे और बिना किसी से कुछ बोले अपने कमरे में चले गए। कुछ देर बाद मां सुरसती खाना बुलाने गईं तो अशोक शर्ट के फंदे से लटके मिले। अशोक अविवाहित थे।
पुलिस ने तीनों मामलों में आवश्यक विधिक कार्रवाई कर शवों को परिजनों को सौप दिया।