Lucknow News: चारबाग रेलवे स्टेशन पर कैंटीन ठेकेदार और लोको पायलट के बीच मारपीट, घंटों हंगामा

लखनऊ: राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को लोको रनिंग रूम के बाहर उस समय हंगामा मच गया जब कैंटीन ठेकेदार और लोको पायलट के बीच कहासुनी ने उग्र रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई और लाठी-डंडे तक चलने लगे।

घटना सुबह करीब 10:30 बजे की है, जब मुरादाबाद मंडल के कुछ लोको पायलट खाना लेने कैंटीन पहुंचे। आरोप है कि जब उन्होंने कैंटीन में अपना राशन देकर खाना बनाने को कहा तो कैंटीन संचालक ने इंकार कर दिया और कहा कि "जो बना है, वही खाओ।" इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ।

यह भी पढ़े - Sultanpur News: सुलतानपुर में दर्दनाक हादसा, तेज आंधी में चलती कार पर गिरा पेड़, दो की मौके पर मौत

लोको पायलटों का आरोप है कि बहस के दौरान रनिंग रूम के इंचार्ज बीडी डिकोनिया मौके पर पहुंचे और एक लोको पायलट को थप्पड़ मार दिया। इसके तुरंत बाद कैंटीन के लगभग 20 लोगों ने 3-4 लोको पायलटों पर वाइपर और डंडों से हमला कर दिया।

घटना के बाद आक्रोशित लोको पायलट रनिंग रूम के बाहर धरने पर बैठ गए और रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। मामला बिगड़ता देख रेलवे कर्मचारी संगठनों के नेता, एनआरएमयू (NRMU) के मंडल मंत्री राकेश पांडेय और एडीआरएम मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।

पांच घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। कर्मचारियों ने मांग की कि आरोपियों पर तुरंत एफआईआर दर्ज हो, रनिंग रूम इंचार्ज को हटाया जाए और लोको पायलटों को आरपीएफ की सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।

बैठक के बाद राकेश पांडेय ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी, सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी और लोको पायलटों के लिए परिवहन व्यवस्था भी की जाएगी।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.