लखनऊ: नये आपराधिक कानून से आईपीएस अधिकारियों को कराया रूबरू

लखनऊ। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार द्वारा बुधवार को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में तीनों नये आपराधिक कानूनों यथा भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 के सम्बन्ध में प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, विधिवेत्ताओं एवं विषय विशेषज्ञों के साथ आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन किया गया।

उक्त एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा हाईब्रिड मोड (आफ लाइन व ऑन लाइन) में आयोजित किया गया। जिसमें लखनऊ की अजनपदीय इकाईयों में तैनात आईपीएस अधिकारियों द्वारा आफलाइन एवं प्रदेश के कमिश्नरेट,जनपद,इकाई में तैनात आईपीएस अधिकारियों द्वारा ऑन लाइन प्रतिभाग किया गया।
 
वर्कशॉप में भारतीय न्याय संहिता-2023 के संबंध में प्रोफेसर डॉ. कुमार असकन्द पांडे डॉ. राम मनोहर मनोहर विधि शास्त्र विश्वविद्यालय लखनऊ, प्रोफेसर बी.बी. पांडे दयान दीवान विधि शास्त्र दिल्ली विश्वविद्यालय, भारतीय नागरिक सुरक्षा कोड-2023 के संबंध में प्रोफेसर डॉ. जे.पी.यादव एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ, प्रोफेसर डॉ. राजीव कुमार एमिटी यूनिवर्सिटी, भारतीय मानक अधिनियम-2023 के संबंध में प्रोफेसर डॉ. अनुराग अग्रवाल, लखनऊ यूनिवर्सिटी, न्यू लॉ की वस्तुएं और उनके द्वारा एसोसिएटेड प्रैडक्टो एवं आशीष गुप्ता पुलिस कानून एवं अनुशासन अधिनियम-2023 के संबंध में नई आपराधिक विधि केन्वयन के रोडमैप के सम्बंधित में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। इस अवसर पर  तिलोत्तमा वर्मा पुलिस महानिदेशक एवं  सुनील कुमार गुप्ता अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय यूपी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहें।
 

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन व समर्थकों पर गंभीर आरोप Ballia News: श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन व समर्थकों पर गंभीर आरोप
बलिया (रसड़ा): श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ और महामंडलेश्वर कौशलेन्द्र गिरी महाराज पर जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया...
गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरमाई सियासत: मायावती ने JDU-BJP सरकार पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से की कड़ी कार्रवाई की मांग
Jaunpur News: ताजिया जुलूस के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए पांच युवक, दो की मौत, तीन झुलसे
CMO के खिलाफ एएनएम कर्मियों की हुंकार, चेतावनी के साथ धरना, कर्मचारियों का मिला भरपूर समर्थन
Ballia News : गोलीकांड पर SP का सख्त एक्शन, रेवती थानाध्यक्ष लाइनहाजिर, दरोगा और सिपाही सस्पेंड
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.