लखनऊ: पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार बने शिक्षा सेवा चयन आयोग के नए अध्यक्ष

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। आयोग के माध्यम से प्रदेश में माध्यमिक और उच्च शिक्षा स्तर पर शिक्षकों की भर्ती की जानी है। 

वर्ष1990 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार इसी वर्ष मई माह में सेवानिवृत्त हुए थे। रिटायरमेंट के बाद योगी सरकार ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। वह करीब डेढ़ साल तक उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर कार्यरत रहे और मुख्यमंत्री के सबसे भरोसेमंद अधिकारियों में उनकी गिनती होती रही है। प्रशांत कुमार मूल रूप से बिहार के सीवान जिले के निवासी हैं। अपने लंबे प्रशासनिक करियर के दौरान उन्होंने एडीजी मेरठ जोन, डीजी कानून-व्यवस्था और डीजी आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) जैसे अहम पदों पर काम किया।

यह भी पढ़े - एमबीबीएस की फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी कर रहा था डॉक्टर अभिनव सिंह, मां की मौत का बहाना बनाकर दिया इस्तीफा, ऐसे खुली पूरी पोल

प्रशांत कुमार के पिता का नाम ललन प्रसाद है। उनकी पत्नी डिंपल वर्मा पूर्व आईएएस अधिकारी रह चुकी हैं और वर्तमान में उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (यूपी रेरा) में सदस्य के रूप में कार्यरत हैं। उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2024 में प्रशांत कुमार को डीजी रैंक में पदोन्नति मिली थी। सरकार के इस फैसले को शिक्षा भर्ती प्रक्रियाओं को गति देने और आयोग के कामकाज को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.