लखनऊ: जयंत चौधरी के गठबंधन तोड़ने पर अखिलेश यादव ने दिया ये बड़ा बयान, कहा - किसानों की लड़ाई...  

लखनऊ: देश में आगामी लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश की बड़ी भूमिका है। लेकिन चुनावों से पहले यहाँ राजनीतिक गलियारों में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी को लेकर कयासों का बाजार गर्म है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि जयंत चौधरी भाजपा के साथ जायेंगे और एनडीए गठबंधन का हिस्सा बनेगे। इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि जयंत चौधरी कहीं नहीं जा रहे हैं और वो हमारे साथ हैं। साथ ही लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और आरएलडी के गठबंधन की अटकलों के बीच अखिलेश यादव ने ये भी दावा किया कि जयंत इंडिया गठबंधन के साथ ही चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने जयंत चौधरी को लोकसभा में तीन और एक सीट राज्यसभा का ऑफर किया है। वहीं उनके बीजेपी के साथ जाने की कयासबाजी पर अखिलेश यादव ने कहा कि जयंत चौधरी बहुत बेहतर सोच वाले और पढ़े लिखें इंसान हैँ, मुझे पूरी उम्मीद है कि किसानों की लड़ाई को वो कमजोर नहीं होने देंगे।18 - 2024-02-07T152848.995

यह भी पढ़े - Ballia News : एमईएस में चयन पर बलिया के आकाश वर्मा और उनके माता-पिता को प्रयागराज में किया गया सम्मानित

गौरतलब है कि इससे पहले सपा नेता शिवपाल यादव ने भी जयंत चौधरी को लेकर मीडिया को बयान दिया है। शिवपाल यादव ने कहा मैं जयंत सिंह को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं। वे धर्मनिरपेक्ष लोग हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ गुमराह कर रही है। जयंत चौधरी इंडिया गठबंधन में बने रहेंगे और भाजपा को हराएंगे। खबरों के मुताबिक बीजेपी की ओर से आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी को यूपी में तीन सीटें देने की पेशकश की गई है। साथ ही एक राज्यसभा सीट का भी ऑफर है।

वहीं दूसरी ओर जयंत चौधरी ने आगामी दो बड़े कार्यक्रमों में शामिल होने से इंकार कर दिया है। ऐसे में उनका इंडिया गठबंधन को छोड़ने की अटकलें तेज हो गई है। बता दें कि कुछ समय पहले जयंत चौधरी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी और अखिलेश ने उन्हें यूपी में 7 सीटों पर उमीदवार उतारने पर सहमति दी थी।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन व समर्थकों पर गंभीर आरोप Ballia News: श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन व समर्थकों पर गंभीर आरोप
बलिया (रसड़ा): श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ और महामंडलेश्वर कौशलेन्द्र गिरी महाराज पर जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया...
गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरमाई सियासत: मायावती ने JDU-BJP सरकार पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से की कड़ी कार्रवाई की मांग
Jaunpur News: ताजिया जुलूस के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए पांच युवक, दो की मौत, तीन झुलसे
CMO के खिलाफ एएनएम कर्मियों की हुंकार, चेतावनी के साथ धरना, कर्मचारियों का मिला भरपूर समर्थन
Ballia News : गोलीकांड पर SP का सख्त एक्शन, रेवती थानाध्यक्ष लाइनहाजिर, दरोगा और सिपाही सस्पेंड
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.