Lucknow Accident News: डंपर की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत, बालकनी से गिरकर बुजुर्ग की संदिग्ध मौत

लखनऊ (दुबग्गा): शुक्रवार देर रात अंधे की चौकी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में ई-रिक्शा चालक मोहम्मद अजीज (26) की जान चली गई। तेज रफ्तार डंपर ने यूनियन बैंक के पास उनकी ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

फरीदीपुर निवासी अजीज रोज की तरह ई-रिक्शा चलाकर सवारी छोड़कर लौट रहे थे। जैसे ही वह अंधे की चौकी पहुंचे, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। अजीज ई-रिक्शा के नीचे दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े - Bareilly News: उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर हादसा, चारधाम यात्रा पर गईं मां-बेटी समेत छह की दर्दनाक मौत

परिवार में कोहराम

मोहम्मद अजीज अपने पीछे पत्नी सूफिया और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। इंस्पेक्टर दुबग्गा अभिनव वर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लखनऊ (गाजीपुर): बालकनी से गिरकर बुजुर्ग की मौत, केयर टेकर से पूछताछ

भागीरथी एनक्लेव के फ्लैट नंबर 1004 में रहने वाले गोपाल कृष्ण (58) की शनिवार सुबह बालकनी से गिरकर मौत हो गई। उस समय घर में केवल उनका केयर टेकर जितेंद्र मौजूद था।

परिवार की गैरमौजूदगी में हादसा

परिजनों के आलमबाग जाने के बाद गोपाल कृष्ण और केयर टेकर ही फ्लैट में थे। केयर टेकर के मुताबिक घटना के समय वह बाथरूम में था। बाहर आने पर देखा कि गोपाल कृष्ण कमरे में नहीं हैं, बाद में नीचे गिरा हुआ पाया गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि गोपाल कृष्ण PWD विभाग में कार्यरत थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। केयर टेकर से पूछताछ की जा रही है और मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.