- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सहारनपुर
- Saharanpur News: सहारनपुर में पुलिस-बदमाश मुठभेड़, गैंगस्टर गिरफ्तार, एक साथी फरार
Saharanpur News: सहारनपुर में पुलिस-बदमाश मुठभेड़, गैंगस्टर गिरफ्तार, एक साथी फरार

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। गोलीबारी में कुख्यात गैंगस्टर रमजान उर्फ रमजानी के पैर में गोली लगी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में दबिशें दे रही है।
चेकिंग के दौरान बदमाशों ने की फायरिंग
पीछा करने पर बाइक स्लिप होकर गिर गई और दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में रमजान उर्फ रमजानी के दाहिने पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही दबोच लिया गया।
गैंगस्टर एक्ट समेत छह मुकदमों में वांछित था रमजान
गिरफ्तार रमजान के कब्जे से पुलिस ने एक .315 बोर तमंचा, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, रमजान गैंगस्टर एक्ट और चोरी सहित छह आपराधिक मामलों में वांछित था।
फरार साथी की तलाश में कॉम्बिंग
रमजान का दूसरा साथी खेतों और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने इलाके में कॉम्बिंग की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। अधिकारियों के अनुसार फरार आरोपी की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं।