- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- गला रेतकर दो दोस्तों की हत्या, शव सड़क किनारे फेंका, डबल मर्डर से गांव में दहशत
गला रेतकर दो दोस्तों की हत्या, शव सड़क किनारे फेंका, डबल मर्डर से गांव में दहशत

लखनऊ: काकोरी थाना क्षेत्र के पान खेड़ा गांव में शुक्रवार रात दो दोस्तों की निर्मम हत्या से गांव में दहशत फैल गई। हत्यारों ने रोहित लोधी और मोहित लोधी की गला रेतकर हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद से पूरे गांव में तनाव का माहौल है।
पुलिस को रात 9 बजे मिली सूचना
पिटाई के बाद गला रेतकर हत्या
परिजनों का कहना है कि हत्यारों ने पहले रोहित और मोहित की बेरहमी से पिटाई की और फिर गला रेतकर हत्या कर दी। दोनों के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। घटना की सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए।
पुलिस विभिन्न एंगल से कर रही जांच
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग, पुरानी रंजिश और अन्य विवादों को ध्यान में रखते हुए गहन जांच की जा रही है। मृतकों के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट खंगाली जा रही है, वहीं गांव के लोगों से भी पूछताछ जारी है। इसके अलावा, घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि अपराधियों का सुराग मिल सके। फिलहाल, हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।