- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- बीएलओ की मौत पर घमासान: अखिलेश यादव का बड़ा बयान, सपा देगी 2 लाख की आर्थिक मदद; चुनाव आयोग से 1 करोड...
बीएलओ की मौत पर घमासान: अखिलेश यादव का बड़ा बयान, सपा देगी 2 लाख की आर्थिक मदद; चुनाव आयोग से 1 करोड़ मुआवजे की मांग
लखनऊ। बीएलओ की मौत के बाद सियासत गर्मा गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एसआईआर कार्य से कर्मचारियों पर बढ़ रहे मानसिक दबाव को गंभीर बताते हुए कहा कि असंभव लक्ष्यों के कारण कई कर्मचारी गंभीर तनाव में हैं और आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं।
सपा प्रमुख ने साफ कहा कि किसी गलती के लिए बीएलओ को जिम्मेदार ठहराना गलत है। एसआईआर की जटिल व्यवस्था मतदाताओं और कर्मचारियों — दोनों के सम्मान पर चोट करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा बड़े पैमाने पर वोट कटवाने की साजिश में जुटी है और इसके चलते जनता में रोष बढ़ रहा है।
उन्होंने मांग की कि बीएलओ की मौत के मामलों में चुनाव आयोग मृतक परिजनों को 1 करोड़ रुपये मुआवजा प्रदान करे। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि समाजवादी पार्टी प्रभावित परिवारों को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी।
अखिलेश ने कहा, “हर बीएलओ के साथ सपा पूरी मजबूती से खड़ी है।”
