- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया: युवक की हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, नदी में बाइक से बांधकर फेंका था शव
बलिया: युवक की हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, नदी में बाइक से बांधकर फेंका था शव
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र में टेंट व्यवसायी युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह वही घटना है जिसमें गंगा नदी से युवक का शव उसकी बाइक से बंधा हुआ बरामद हुआ था।
पुलिस ने जांच के दौरान मझौवा निवासी एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर गंगापुर घाट से अजीत सिंह का शव बरामद हुआ, जो उनकी ही मोटरसाइकिल से बंधा था।
परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, शादी समारोह के दौरान कुर्सी और सोफा कवर के रंग को लेकर विवाद हुआ था। इसी रंजिश में पियूष कुमार सिंह, अनीष कुमार सिंह और अंकुर सिंह ने मिलकर अजीत की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया।
मामले में गुरुवार को थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह और पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच आगे भी जारी रहेगी ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके।
