बारह बजे के बाद डीजे बंद करने पर बवाल, डीजे संचालक की गोली मारकर हत्या, दूल्हे के जीजा और भाई पर आरोप

हरदोई/अतरौली। अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर मजरा नेवादा विजय में गुरुवार की रात एक शादी समारोह में जयमाला कार्यक्रम होने के बाद 12 बजे बन्द हुए डीजे को दोबारा न बजाने पर बरातियों ने डीजे मालिक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इससे गांव में हड़कम्प मंच गया। सूचना मिलते ही आनन फानन मय फोर्स पहुंचे अतरौली इंस्पेक्टर सतीश चन्द्र ने हालात को संभालते हुए शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर फरार हो चुके थे।

शुक्रवार की सुबह पुलिस के आला अधिकारी कप्तान अशोक कुमार मीणा, एसपी पूर्वी सुबोध गौतम, क्षेत्राधिकारी सण्डीला संतोष कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की तफ्तीश किया। मृतक के पुत्र अमित ने दूल्हे के जीजा और जीजा के भाई पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दिया है। 

यह भी पढ़े - उत्तर प्रदेश में जहर जैसी ठंड के साथ प्रदूषण का कहर भी जारी… लखनऊ में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 356 तक पहुंच गया

अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर मजरा नेवादा विजय में बुधवार की रात टीकाराम रैदास की पुत्री की शादी थी। बारात लखनऊ जनपद के जेहटा से दूल्हा बने विकास के साथ आयी थी। इसमें अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम बरगदी निवासी पुत्तीलाल का डीजे बुकिंग पर डीजे कर्मचारी रिंकू और अरुण बजाने आये थे। बताते हैं आधी रात 12 बजे तक जयमाला की रस्म पूरी हो गयी थी। अब तक डीजे बजाने के बाद डीजे मालिक ने डीजे बजाना बन्द कर दिया। बरातियों ने डीजे दोबारा बजाने को कहते हुए दबाव बनाकर झगड़ा करने लगे। झगड़ा बढ़ता देख डीजे कर्मचारी रिंकू ने अपने डीजे मालिक पुत्तीलाल और साथी आशीष को फोन करके मौके पर बुलाते हुए अपना डीजे का सामान समेटने लगा। पुत्तीलाल के आने पर भी डीजे दोबारा नहीं बजा।

काफी कहासुनी धमकियां होने के बाद गर्माये माहौल में आरोप है कि अभी सब निपटा देने को कहते हुए दूल्हे के जीजा आकाश गौतम ने अपने बड़े भाई अखिलेश गौतम के ललकारने पर कमर से तमंचा निकाल कर गोली मारी दिया। गोली डीजे मालिक पुत्तीलाल के पेट में जा धसी। जिससे पुत्ती लाल वहीं पर गिर गया। पुत्तीलाल के गिरते ही आकाश गौतम और अखिलेश गौतम मौके से फरार हो गये। पुत्ती लाल के साथी उसे अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने पुत्तीलाल को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर सतीश चन्द्र ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है आरोपितों की तलाश की जा रही है

खबरें और भी हैं

Latest News

ऑनलाइन मीटिंग के दौरान कृषि वैज्ञानिक का निधन, कुर्सी से गिरने के बाद नहीं बच सके ऑनलाइन मीटिंग के दौरान कृषि वैज्ञानिक का निधन, कुर्सी से गिरने के बाद नहीं बच सके
Kanpur News : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) – कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान (अटारी) कानपुर के निदेशक प्रो. शांतनु...
लखनऊ पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने किया भव्य स्वागत
श्रावस्ती: संपत्ति के लालच में सौतेले बेटों ने की माता-पिता की हत्या, वकील के बहकावे में आकर रची खौफनाक साजिश, पुलिस ने किया खुलासा
बारह बजे के बाद डीजे बंद करने पर बवाल, डीजे संचालक की गोली मारकर हत्या, दूल्हे के जीजा और भाई पर आरोप
बीएलओ की मौत पर घमासान: अखिलेश यादव का बड़ा बयान, सपा देगी 2 लाख की आर्थिक मदद; चुनाव आयोग से 1 करोड़ मुआवजे की मांग
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.