- Hindi News
- भारत
- ‘मेरी पूंजी, मेरा अधिकार’ : फंसा हुआ पैसा दिलाएगी सरकार, सीएम रेखा गुप्ता
‘मेरी पूंजी, मेरा अधिकार’ : फंसा हुआ पैसा दिलाएगी सरकार, सीएम रेखा गुप्ता
नई दिल्ली, 27 नवंबर। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को केंद्र सरकार की नई पहल ‘मेरी पूंजी, मेरा अधिकार’ अभियान की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इस मुहिम के जरिए उन नागरिकों को मदद मिलेगी जिनके पैसे किसी कारण से बैंक खातों में फंसे हुए हैं।
रेखा गुप्ता ने जोर देते हुए कहा कि उनकी सरकार जनता के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और वित्तीय मामलों में पूरी पारदर्शिता के साथ काम करती है। उनका कहना है कि जनता का एक-एक पैसा सुरक्षित वापस दिलाना सरकार की जिम्मेदारी है।
उन्होंने बताया कि अब तक केंद्र के वित्त मंत्रालय द्वारा 85 हजार करोड़ रुपये आम लोगों को लौटाए जा चुके हैं, जिससे लाखों परिवारों को राहत मिली है।
सीएम ने बताया कि दिल्ली सरकार भी इस दिशा में सक्रिय हो चुकी है और जल्द ही बैंकों के साथ बैठक कर राजधानी के नागरिकों की अटकी हुई धनराशि वापस दिलाने की प्रक्रिया को मजबूत बनाएगी।
