- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- वाराणसी: चौकी इंचार्ज पर उत्पीड़न के आरोप, भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने पर दिया धरना
वाराणसी: चौकी इंचार्ज पर उत्पीड़न के आरोप, भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने पर दिया धरना
वाराणसी। वाराणसी के राजातालाब थाने में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने जख्खिनी पुलिस चौकी इंचार्ज सत्यम तिवारी पर पार्टी कार्यकर्ता से मारपीट व उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उन्हें निलंबित करने या लाइन हाजिर करने की मांग को लेकर धरना दिया।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस उपायुक्त (गोमती जोन) आकाश पटेल, भाजपा के एमएलसी धर्मेंद्र राय सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी थाने पहुंच गए। भाजपा मंडल अध्यक्ष (जंसा) रमेश पटेल ने बताया कि मामला पूरी तरह राजस्व विभाग से जुड़ा हुआ था, फिर भी चौकी इंचार्ज ने न केवल दखल दिया, बल्कि कार्यकर्ता की पिटाई कर दी।
पुलिस उपायुक्त (गोमती जोन) द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन देने तथा चौकी इंचार्ज सत्यम तिवारी व एक अन्य आरक्षी अनिल सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने की घोषणा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त कर दिया।
