मुरादाबाद: चोरी के चार ट्रैक्टर के साथ पकड़े गए आरोपी, जेल भेजे गए

पाकबड़ा। एसटीएफ बरेली ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चार ट्रैक्टर और दो इंजन चोरी कर ला रहे चार आरोपियों को हकीमपुर चौकी के पास से गिरफ्तार किया था। गुरुवार को पाकबड़ा पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार, आरोपी पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और असम से चोरी किए गए ट्रैक्टरों को कैंटर में भरकर ला रहे थे। एसटीएफ टीम प्रभारी अमित कुमार ने अगवानपुर बाईपास स्थित हकीमपुर चौकी के पास से कैंटर समेत आरोपियों को पकड़कर थाने पहुंचाया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़े - प्रयागराज सड़क हादसा: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से किशोर की मौत, पांच लोग घायल

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कासिम पुत्र लईक निवासी चौधरपुर, मुस्तकीम पुत्र रफीक हुसैन, जाने आलम पुत्र मोहम्मद अतीक निवासी मिलक गौसपुर थाना डिडोली (अमरोहा), और शेरपाल पुत्र फूल सिंह निवासी नुकरुद्दीन सराय थाना नखासा (संभल) के रूप में हुई है।

पूछताछ में कासिम ने खुलासा किया कि वह असम, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल से पुराने चोरी के ट्रैक्टर खरीदता है और कैंटर के जरिए उन्हें लाकर पेंट कर, चेचिस नंबर और प्लेट बदलकर महंगे दामों में बेच देता है। वहीं कैंटर चालक शेरपाल ने बताया कि वह विभिन्न राज्यों में माल ढुलाई करता है और लौटते समय कासिम के कहने पर ट्रैक्टर और उनके पार्ट्स लोड कर लाता है।

कैंटर मालिक समसुल हसन के निर्देश पर ही खड़कपुर (पश्चिम बंगाल) से ट्रैक्टर और इंजन लोड किए गए थे। 23 नवंबर को खड़कपुर में रहने के दौरान कासिम ने उससे संपर्क कर दो ट्रैक्टर और दो इंजन लाने के लिए कहा था। वहीं बेल्दा, पश्चिम बंगाल निवासी अली ने यह इंजन और ट्रैक्टर भेजे थे।

पुलिस अब इस चोरी गैंग के नेटवर्क की विस्तृत जांच में जुट गई है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.