बाराबंकी: खेलते-खेलते पानी भरे गड्ढे में गिरी मासूम, दर्दनाक मौत

फतेहपुर/बाराबंकी। रामनगर थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव में गुरुवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। खेलते-खेलते पानी भरे गड्ढे में गिरने से दो वर्षीय साक्षी की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार, श्याम गौतम की छोटी बेटी साक्षी शाम करीब चार बजे घर के बाहर खेल रही थी। कुछ देर बाद उसके न लौटने पर परिजन चिंतित हुए और पड़ोसियों की मदद से उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान पड़ोसी राजकुमार की नजर घर के पीछे तालाब किनारे बने गड्ढे पर पड़ी, जहां एक बच्ची पानी में डूबी दिखाई दी।

यह भी पढ़े - मोहनलालगंज: घर में घुसकर छात्रा की हत्या, धारदार हथियार से गला रेतकर फरार आरोपी

राजकुमार ने तुरंत पानी में कूदकर बच्ची को बाहर निकाला। पहचान होने पर पता चला कि वह साक्षी ही है। आनन-फानन में उसे सीएचसी फतेहपुर ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि साक्षी के माता-पिता दोनों दिव्यांग हैं। पिता श्याम मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। साक्षी के अलावा उनका एक बेटा सक्षम है। मासूम की अचानक मौत से परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा है और गांव में शोक की लहर है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.