बलिया: भारतेंदु मंच पर भोजपुरी कलाकारों की धूम, शिल्पी राज के गीतों पर झूमी भीड़

बलिया : ऐतिहासिक ददरी मेला का भारतेंदु मंच पर बुधवार की शाम भोजपुरी संस्कृति के रंगों से सराबोर रहा। कार्यक्रम में प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका शिल्पी राज का भव्य सम्मान किया गया। मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने उन्हें पुष्प गुच्छ, साल और ददरी मेला का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सम्मान के साथ ही पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सम्मान के पश्चात शिल्पी राज ने अपनी टीम के साथ मिलकर एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।

उन्होंने अपने लोकप्रिय गीत डालब नेट पर जीजा ले चली घूमावे बुलेट पर जीजा हो बुलेट पर जीजा, पवन के पलनियां डोले ओइसही मोर नईया डोले सहित कई अन्य हिट गानों को इतनी ऊर्जा और भावपूर्ण अंदाज़ में प्रस्तुत किया कि पूरा दर्शक दीर्घा झूम उठी। गीतों के दौरान उपस्थित भीड़ बार-बार तालियों और वाहवाही के साथ कलाकारों का उत्साह बढ़ाती रही। ददरी मेला परिसर में शिल्पी राज का कार्यक्रम लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा, जहां बड़ी संख्या में दर्शक उनके सुरों में डूबे दिखे। कार्यक्रम में ईओ नगर पालिका सुभाष कुमार सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े - मोहनलालगंज: घर में घुसकर छात्रा की हत्या, धारदार हथियार से गला रेतकर फरार आरोपी

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.