- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- जौनपुर
- जौनपुर: घर से बाहर बुलाकर बदमाशों ने युवक को गोली मारी, हालत गंभीर
जौनपुर: घर से बाहर बुलाकर बदमाशों ने युवक को गोली मारी, हालत गंभीर
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार आधी रात दबंगों ने एक युवक को घर से बुलाकर गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को पहले मछलीशहर सीएचसी, फिर जिला अस्पताल और बाद में वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
बुधवार रात राजा पासी ने दो साथियों के साथ मिलकर फोन कर धीरज को मुजार गांव के निकट अरुआंवा-दत्तांव मार्ग की पुलिया पर बुलाया। मौके पर किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ, जिसके बाद राजा पासी ने धीरज के बाईं तरफ सीने में गोली मार दी और तीनों आरोपी फरार हो गए।
गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल को सीएचसी पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल और फिर वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। धीरज के चाचा टेंट व्यवसायी राजेंद्र यादव ने बताया कि गुरुवार दोपहर ऑपरेशन कर सीने में फंसी गोली निकालने की तैयारी है।
ग्रामीणों का कहना है कि घटना आशनाई के विवाद में हुई है। क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया कि पीड़ित के पिता की तहरीर पर अरुआंवा निवासी राजा पासी, मडियाहूं कोतवाली के नदियांव गांव निवासी शिवा गौतम और रोहित गौतम को हिरासत में लिया गया है। उनकी निशानदेही पर अवैध असलहा भी बरामद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
